score Card

दिल्ली में क्लासेन का नाबाद शतक, SRH ने कोलकाता को दी करारी मात

हेनरिक क्लासेन के नाबाद 105 रन और ट्रेविस हेड की 76 रनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 278 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 179 रन पर ऑल आउट हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से मात दी. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड की शानदार पारियों ने हैदराबाद को यह विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

क्लासेन की लाजवाब पारी

क्लासेन ने 39 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे. ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके थे. हेड और क्लासेन ने दूसरे और तीसरे विकेट के लिए क्रमशः 83-83 रन की साझेदारी की. इसके अलावा, इशान किशन ने 29 रन बनाये और अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े.

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के लिए यह दिन खराब रहा. सुनील नारायण ने 42 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन कमजोर रहा. वरुण चक्रवर्ती ने तीन ओवर में 54 रन दिए, वहीं एनरिच नोर्किया ने चार ओवर में 60 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए.

केकेआर की शुरुआत खराब

279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. क्विंटन डिकॉक 9 रन बनाकर आउट हो गए और सुनील नारायण ने 31 रन की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 15, रघुवंशी ने 14 रन बनाये, जबकि मनीष पांडे और हर्षित राणा ने क्रमशः 37 और 34 रन बनाये. हालांकि, यह बल्लेबाजी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकी और केकेआर 179 रन पर ऑल आउट हो गई.

calender
25 May 2025, 11:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag