ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारत का जलवा, सूर्यकुमार यादव ने की धोनी और कोहली की बराबरी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने धोनी और कोहली की बराबरी कर ली.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 8 नवंबर को खेला गया पांचवां और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, लेकिन इसके बावजूद भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर ली. इन दोनों दिग्गजों की कप्तानी में भी भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 सीरीज जीती थी.
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी20 इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों का इतिहास बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक अपने घर पर भारत को किसी टी20 सीरीज में हरा नहीं पाई है. 2008 में मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला गया था, जिसमें भारत को नौ विकेट से हार मिली थी. हालांकि, वह एकमात्र मुकाबला था और तब से अब तक भारत ने हर सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है.
2012 में ऑस्ट्रेलिया में पहली दो मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. इसके बाद 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
2018 में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से बराबरी पर रोका, जबकि 2020 में कोहली की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत दर्ज की. अब 2025 में सूर्यकुमार यादव ने भी यह परंपरा कायम रखते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया में एक और सीरीज जीत दिलाई है. कुल मिलाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक छह टी20 सीरीज खेली हैं. इनमें तीन जीती हैं, दो ड्रॉ रही हैं और केवल एक ऑस्ट्रेलिया के नाम गई है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अजेय
सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब तक कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. उनकी अगुवाई में टीम ने 34 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 27 में जीत (दो सुपर ओवर जीत सहित), 5 में हार और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे.
ऑस्ट्रेलिया की हालिया टी20 सीरीज में हार का सिलसिला
2025: भारत से 1-2 से हार (घरेलू मैदान पर)
2023: भारत से 1-4 से हार (भारत में)
2022: इंग्लैंड से 0-2 से हार (घर पर)
2022: भारत से 1-2 से हार (भारत में)


