टीम इंडिया ने फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस से बनाई दूरी, प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे मैदान पर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा, जिसमें भारत 9वीं बार खिताब जीतने की तैयारी में है. भारतीय खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहने के लिए प्रैक्टिस से ब्रेक ले रहे हैं, जबकि पाकिस्तान नेट प्रैक्टिस और रणनीति पर फोकस कर रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम इस बार 9वीं बार एशिया कप जीतने की तैयारी में है. पाकिस्तान की टीम हालिया प्रदर्शन के आधार पर फॉर्म में नजर आ रही है, लेकिन भारतीय टीम की रणनीति और अनुभव के चलते खिताब हासिल करना मुश्किल नहीं होना चाहिए.

नहीं हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस 

आम तौर पर मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में फाइनल से एक दिन पहले दोनों टीमों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है और कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी होता है. हालांकि, मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को देखते हुए इस बार ट्रॉफी के साथ फोटोशूट नहीं किया गया. भारतीय टीम ने फाइनल से पहले खास रणनीति अपनाई है और खिलाड़ियों की ताजगी को प्राथमिकता दी है.

खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले यानी 27 सितंबर को भारतीय टीम ने मैच प्रैक्टिस नहीं की. यह फैसला खिलाड़ियों की थकान और पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर तक चले संघर्ष को ध्यान में रखते हुए लिया गया. टीम मैनेजमेंट का उद्देश्य खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार रखना और उनकी फोकस क्षमता को उच्च स्तर पर बनाए रखना है. इसके चलते भारतीय टीम ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित नहीं की.

होटल में आराम कर रहे भारतीय खिलाड़ी 

भारतीय खिलाड़ी होटल में आराम कर रहे हैं और रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इससे उन्हें मानसिक रूप से तैयार होने और फाइनल में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी. श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर तक चले मुकाबले के बाद यह आराम बेहद जरूरी था.

वहीं, पाकिस्तानी टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे आयोजित होगी. पाकिस्तान ने 25 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसके बाद खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल चुका है. उनकी टीम नेट प्रैक्टिस और पिछले मैचों में हुई गलतियों से सीख लेने पर फोकस कर रही है.

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम का फुल स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और हर्षित राणा.

पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम.

calender
27 September 2025, 06:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag