स्मृति मंधाना की हल्दी में टीम इंडिया की मस्ती, जेमिमा, राधा यादव समेत कई क्रिकेटरों ने मचाया धमाल

स्मृति मंधाना 23 नवंबर को पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं. सांगली में हल्दी सेरेमनी में टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में पलाश का रोमांटिक प्रपोजल वायरल हुआ.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खास पलों का जश्न मना रही हैं. महाराष्ट्र के सांगली स्थित अपने घर में वे 23 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. नवंबर की शुरुआत में ही वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशी से सराबोर स्मृति अब एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही हैं, और उनकी दोस्त व टीममेट्स इस खुशी में पूरे दिल से शामिल हो चुकी हैं.

सांगली में सजा रंग-बिरंगा शादी का माहौल

सांगली में बने स्मृति के नए आलिशान घर में शादी की सारी रस्में हो रही हैं. जैसे-जैसे बड़ा दिन करीब आता जा रहा है, घर पूरी तरह सज चुका है और टीम इंडिया की कई खिलाड़ी यहां पहले ही पहुंच गई हैं. स्मृति की करीबी दोस्त जेमिमा रॉड्रिग्ज, रेणुका सिंह, अरुणधति रेड्डी, शेफाली वर्मा और राधा यादव जैसे नाम शादी के उत्सव में चार चांद लगा रहे हैं.

21 नवंबर को आयोजित हल्दी सेरेमनी ने माहौल को और भी जीवंत कर दिया. सभी खिलाड़ी पीले रंग के खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

हल्दी में टीम इंडिया का डांस छाया सोशल मीडिया पर

हल्दी की रस्म में स्मृति की साथी खिलाड़ी न केवल मौजूद रहीं, बल्कि उन्होंने इस रस्म को यादगार भी बना दिया. सभी ने एक साथ मिलकर स्मृति के आसपास डांस किया और माहौल को पूरी तरह उत्साह से भर दिया. हंसी, मजाक और संगीत से भरी इस सेरेमनी की क्लिप्स इंस्टाग्राम और एक्स पर खूब पसंद की जा रही हैं.

फैंस, जो हमेशा मंधाना के क्रिकेटिंग स्टाइल के दीवाने रहते हैं, अब उनकी शादी के रंग में भी डूब चुके हैं. हल्दी के वीडियो पर लोगों ने ढेर सारा प्यार बरसाया है, जिसे देखकर साफ झलकता है कि स्मृति देशभर में कितनी लोकप्रिय हैं.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ रोमांटिक प्रपोजल

फैंस के इंतजार का सबसे खास वीडियो भी आखिरकार सामने आ गया है. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पलाश और स्मृति की एक तस्वीर चर्चा में थी, जिसमें स्मृति की उंगली में एक खूबसूरत अंगूठी दिखाई दे रही थी. अब पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरा प्रपोजल वीडियो साझा कर दिया है.

पलाश स्मृति को सरप्राइज देते हुए वहीं ले गए, जहां भारत ने 2 नवंबर को महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम. यही वह मैदान है जो स्मृति के करियर और भारत की जीत दोनों के लिए खास रहा है. स्टेडियम के बीचोंबीच पलाश ने स्मृति को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया. इस खूबसूरत पल को देखकर फैंस रोमांचित हो गए हैं और वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

देशभर के फैंस और पीएम मोदी से मिली शुभकामनाएं

स्मृति और पलाश की शादी को लेकर फैंस में खासा उत्साह है. शादी से जुड़ी हर तस्वीर और वीडियो को बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं. इस शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जोड़े को शुभकामनाएं भेजीं. उन्होंने दोनों के नाम चिट्ठी लिखते हुए एक क्रिकेटर और संगीतकार की जोड़ी को बेहद खास बताया और उनके भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दीं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag