IND vs SA 2nd Test: ऋषभ पंत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव

शुभमन गिल चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ध्रुव जुरेल के नंबर चार पर खेलने की उम्मीद है, जबकि नीतीश रेड्डी को टीम में जगह मिल सकती है. भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ यही एक बदलाव करेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुवाहाटीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू हो रहा है, लेकिन मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के कारण उपलब्ध नहीं होंगे. कप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह तो स्पष्ट कर दिया कि गिल नहीं खेलेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि उनकी जगह कौन मैदान में उतरने वाला है. हालांकि पंत ने इतना जरूर कहा कि जिस खिलाड़ी को खेलना है, उसे पहले ही सूचित कर दिया गया है.

गिल की जगह कौन?

गिल के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा. भारतीय टीम के स्क्वॉड में मौजूदा विकल्पों में देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी शामिल हैं. पडिक्कल और साई दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर गेंदबाजी का अहम हिस्सा होंगे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट दाएं हाथ के बल्लेबाज को तरजीह दे सकता है. यही वजह है कि नीतीश रेड्डी का नाम सबसे आगे दिख रहा है.

ध्रुव जुरेल का नंबर चार पर उतरना लगभग तय

कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी और टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन से खुश दिखा था. बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भी संकेत दिए थे कि गिल की गैरहाजिरी में जुरेल को ऊपर भेजा जा सकता है. ऐसे में उनके एक बार फिर उसी पोजीशन पर उतरने की पूरी संभावना है.

शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करेगी, जबकि नंबर तीन पर वॉशिंगटन सुंदर पहले की तरह टिके रहेंगे. कप्तान पंत पांचवें नंबर पर जिम्मेदारी निभाएंगे और नीतीश रेड्डी नंबर छह पर उतर सकते हैं.

पडिक्कल और सुदर्शन में किसे मिलेगा मौका?

साई सुदर्शन भले ही प्रतिभावान बल्लेबाज हों, लेकिन उन्होंने अब तक अपने पांचों टेस्ट मैच नंबर तीन पर खेले हैं. टीम प्रबंधन उन्हें इस क्रम से हटाकर छठे या सातवें नंबर पर भेजने के पक्ष में नहीं दिख रहा. वहीं देवदत्त पडिक्कल भी एक विकल्प हैं, लेकिन साई से आगे निकलकर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल है. दो टेस्ट में सिर्फ 94 रन बनाना उनके चयन के रास्ते में बाधा बन सकता है.

भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव

टीम रणनीति को देखते हुए भारत अपनी कोर प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगा. केवल शुभमन गिल की जगह नए खिलाड़ी की एंट्री होगी. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पहले की तरह जिम्मेदारी संभालेंगे.

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की संभावित XI:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका बिना बदलाव उतरने को तैयार

साउथ अफ्रीका भी अपनी विजयी लय को बरकरार रखने के लिए लगभग वही टीम उतारने की ओर झुक सकता है. कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम में मार्को जानसेन, साइमन हार्मर और केशव महाराज जैसी मजबूत गेंदबाजी इकाई मौजूद है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag