ऋषभ पंत गेंदबाजों से कहते थे, तेज गेंदबाजी करो और...पूर्व भारतीय बल्लेबाज कोच ने बताई बैखौफ पंत की कहानी
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के सबसे आक्रामक और निडर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 2016 में आईपीएल से शुरुआत कर उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बनाई. विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में संतुलन लाते हुए वे टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बने. 27 करोड़ की नीलामी, उप-कप्तानी और विश्व कप व चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा.

Cricket News: भारतीय क्रिकेट ने कई आक्रामक बल्लेबाज देखे हैं, लेकिन ऋषभ पंत का अंदाज बिल्कुल अलग है. 27 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी बेखौफ बल्लेबाजी और तेज तर्रार शॉट्स के लिए फेमस हैं. चाहे तेज गेंदबाज हों या स्पिनर, पंत का खेल हमेशा दबाव बनाने वाला और मनोरंजन से भरपूर रहा है. अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल दोनों में ही उनका यह रूप अक्सर देखने को मिलता है.
आईपीएल से मिली पहचान
पंत ने 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कदम रखा और शुरुआती सीजन में ही सबका ध्यान खींच लिया. अपनी विस्फोटक पारियों से उन्होंने टीम को कई बार जीत दिलाई और खुद को एक खास प्रतिभा के रूप में स्थापित किया. उनकी आक्रामकता और निडर बल्लेबाजी ने उन्हें भीड़ से अलग कर दिया.
आशीष नेहरा की भविष्यवाणी
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने एक इंटरव्यू में बताया कि आशीष नेहरा ने पंत के शुरुआती दिनों में ही उनकी क्षमता को पहचान लिया था. नेहरा ने कहा था कि पंत तेजी से आगे बढ़ेगा और एक स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. उन्होंने उनकी बेखौफ खेलने की शैली की भी सराहना की. बांगर के अनुसार, नेहरा ने बताया था कि पंत नेट्स में गेंदबाजों से तेज गेंद डालने और शरीर पर आक्रमण करने के लिए कहते थे. यह मानसिकता दर्शाती है कि पंत सिर्फ बल्लेबाजी नहीं करते, बल्कि चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. बहुत कम बल्लेबाजों में ऐसी सोच देखने को मिलती है.
विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में संतुलन
भारत लंबे समय से ऐसे विकेटकीपर की तलाश में था जो बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष-5 में खेल सके. पंत ने यह कमी पूरी की. उनकी विकेटकीपिंग भले शुरुआत में सवालों के घेरे में रही हो, लेकिन समय के साथ उन्होंने इसमें भी सुधार किया. उनकी बल्लेबाज़ी का प्रभाव इतना गहरा रहा कि उन्हें टीम इंडिया का अहम हिस्सा माना जाने लगा.
नेतृत्व की नई जिम्मेदारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया गया. यह फैसला भारतीय क्रिकेट प्रबंधन के भरोसे को दर्शाता है. पंत की रणनीतिक समझ और आक्रामक नेतृत्व शैली उन्हें भविष्य का बड़ा कप्तान बना सकती है.
आईपीएल में नया कीर्तिमान
पंत सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि आईपीएल में भी चमके. 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिकॉर्ड ₹27 करोड़ में खरीदा. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उनकी कप्तानी में टीम ने नए जोश और आक्रामक सोच के साथ खेला.
विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता
पंत का करियर सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं रहा. वह 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे. उनकी उपयोगी पारियों और विकेटकीपिंग ने इन सफलताओं में अहम योगदान दिया.


