score Card

रूसी महिला को 3.5 साल के लम्बे इंतजार के बाद मिला भारतीय पासपोर्ट, खुशी का मनाया जश्न, वायरल हुआ Video

एक रूसी इन्फ्लुएंसर जो अपने पति और बच्चे के साथ भारत में रह रही थी जिसे 3.5 साल के लंबे इंतजार के बाद ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया (OCI) पासपोर्ट मिल गया है. इस खुशी के पल का उसने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला और अब वो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Russian Woman Indian Ctizen: जहां अधिकतर लोग पश्चिमी देशों की नागरिकता पाने को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं वहीं रूस की मरीना खरबानी ने भारत की नागरिकता से जुड़ी अपनी खुशी को अनोखे अंदाज में साझा किया है. मरीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना OCI (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड मिलने की जानकारी दी और इसे पाकर 'गर्व' महसूस करने की बात कही.

मरीना का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह ओसीआई कार्ड को हाथ में लहराते हुए अपनी भावनाएं जाहिर कर रही हैं. इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. उनकी यह खुशी देखकर कुछ लोग हैरान रह गए तो कई भारतीयों ने उन्हें बधाई और समर्थन दिया.

भारत में रहना मरीना का सपना था

मरीना खरबानी ने कहा कि वह पिछले साढ़े तीन वर्षों से इस डॉक्यूमेंट की इंतजार कर रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैं इस डॉक्यूमेंट का लगभग साढ़े तीन साल से इंतजार कर रही थी और अब मैं ओसीआई की गौरवशाली धारक हूं. उन्होंने यह भी साझा किया कि उनकी शादी भारत में हुई है और वह अपने पति, बच्चों और ससुराल वालों के साथ यहां रहती हैं. 

मरीना का सोशल मीडिया पोस्ट

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में मरीना ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो उनके भारत आने और यहां बसने के फैसले पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने लिखा कि बहुत से लोग हैरान थे कि मैं भारत आकर रहना चाहती हूं. लेकिन मेरी शादी यहीं हुई है हमारा परिवार यहीं है और हम उनके साथ समय बिताना चाहते हैं.उन्होंने आगे लिखा कि हां भारत में भी समस्याएं हैं जैसे हर देश में होती हैं. लेकिन क्यों न हम यहां की अच्छी चीजों पर ध्यान दें? मुझे भारत में रहना पसंद है और मैं किसी यूरोपीय देश की तुलना में भारत को प्राथमिकता दूंगी.

क्या है OCI कार्ड?

भारतीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ओसीआई कार्ड भारतीय नागरिक के विदेशी मूल के जीवनसाथी या ओसीआई कार्डधारक के विदेशी जीवनसाथी को जारी किया जाता है. यह व्यक्ति को भारत में लंबे समय तक रहने, काम करने और संपत्ति खरीदने की अनुमति देता है हालांकि यह नागरिकता नहीं होता.

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने आज तक किसी को इतने उत्साह और खुशी के साथ भारतीय पासपोर्ट लहराते नहीं देखा, बधाई हो. एक अन्य ने कहा कि भारत से लोग यूरोप जा रहे हैं और यूरोपीय लोग नागरिकता के लिए भारत आ रहे हैं. हालांकि कुछ ने कटाक्ष भी किया. आपके पास अब सबसे बेकार पासपोर्ट है. एक और यूजर ने लिखा कि उसके बेटे को 20 साल बाद इसका पछतावा होगा. वहीं कई लोगों ने मरीना की भावना का सम्मान करते हुए लिखा बधाई हो मेरे पास भी OCI है. अब वीजा और कागजी कार्यवाही की चिंता से मुक्ति का आनंद लीजिए.

मरीना खरबानी का यह कदम उस सोच को चुनौती देता है जिसमें भारत को छोड़कर विदेशी नागरिकता को ही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है. उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि असली खुशी जगह में नहीं बल्कि रिश्तों के जुड़ाव में होती है.

calender
08 September 2025, 11:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag