score Card

सनरूफ की मजेदार हरकत बन सकती है मौत का कारण, ये वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो देखने वालों का दिल दहला देता है. इसमें एक बच्चा कार की सनरूफ से सिर बाहर निकाले नजर आता है. तभी एक ऐसा भयानक हादसा होता है जो रोंगटे खड़े कर देता है और हर किसी को हैरान कर देता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Car Accident Viral Video: आजकल सनरूफ वाली कारें फैशन और लग्जरी का प्रतीक बन चुकी हैं. हर नई कार खरीदने वाला परिवार इस फीचर को प्राथमिकता देता है. लेकिन जो फीचर मजा और स्टाइल का अनुभव देने के लिए है वही कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाता है खासकर जब बच्चों को इसकी सही समझ न हो. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर माता-पिता को सतर्क हो जाना चाहिए.

एक्स पर सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज ने इंटरनेट यूजर्स को झकझोर कर रख दिया है. बेंगलुरु की बताई जा रही इस घटना में एक बच्चा कार के सनरूफ से बाहर झांक रहा था तभी अचानक उसकी गर्दन एक लोहे की रेलिंग से जा टकराई. यह हादसा इतना अचानक और गंभीर था कि राह चलते लोग भी सदमे में आ गए.

वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

इस वीडियो को एक्स पर @3rdEyeDude नामक यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया. अगली बार जब आप अपने बच्चों को बाहर अकेले छोड़ें, तो जरूर एक बार सोचें. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार किसी अंडरपास या रेल क्रॉसिंग से गुजर रही है. बच्चा कार की पिछली सीट पर खड़ा होकर सनरूफ से सिर बाहर निकाले हुए है. जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ती है बच्चा सामने लगे लोहे की रेलिंग से टकरा जाता है. झटका इतना जोरदार होता है कि बच्चा तुरंत कार के अंदर गिर जाता है.

घायल हुआ बच्चा

हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे को कितनी गंभीर चोट आई है लेकिन जिस तरह का झटका देखा गया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह गंभीर रूप से घायल हुआ होगा. राह चलते लोगों ने कार की ओर देखा और कुछ पल के लिए सड़क पर सन्नाटा सा छा गया.

यूजर्स ने दी कड़ी प्रतिक्रियाएं

वीडियो को अब तक 2.97 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं. एक यूजर ने कहा कि सनरूफ भारत के लिए सबसे बेकार फीचर है. इस पर बैन लगना चाहिए. तीसरे ने चिंता व्यक्त की हालांकि मुझे उस बच्चे के लिए दुख हो रहा है. एक अन्य यूजर ने सख्त लहजे में लिखा कि यह खतरनाक है. लेकिन भारत में लोग हद से ज्यादा लापरवाह हैं. माता-पिता अपने बच्चों को ऐसा करने से नहीं रोकते बल्कि इसे खेल और मस्ती का नाम देते हैं.

ये हादसा है चेतावनी है लापरवाही न करें

इस वायरल वीडियो को केवल एक दुर्घटना समझकर भूल जाना भूल होगी. यह हर उस माता-पिता और चालक के लिए सीधी चेतावनी है जो अपने बच्चों को सनरूफ से बाहर झांकने की छूट देते हैं. याद रखें कुछ सेकंड की लापरवाही जीवनभर का पछतावा बन सकती है.

calender
08 September 2025, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag