score Card

गर्व का क्षण...हॉकी एशिया कप में टीम इंडिया ने लहराया परचम, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 में भारत की जीत पर बधाई दी, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रियंका गांधी ने टीम को शुभकामनाएं दी, भारत ने अजेय रिकॉर्ड बनाए रखा, दक्षिण कोरिया को हराकर चौथी बार खिताब जीता, विश्व कप क्वालीफिकेशन सुनिश्चित किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Hockey Asica Cup 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 में भारत की जीत पर टीम को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह भारतीय हॉकी और खेलों के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने लिखा, “बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह जीत और भी खास है क्योंकि उन्होंने गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है!”

मोदी ने राज्य सरकार और बिहारवासियों की भी सराहना की, जिन्होंने टूर्नामेंट की मेजबानी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छूते रहें और देश को और गौरव दिलाएं.”

केंद्रीय खेल मंत्री ने टीम को दी शुभकामनाएं

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी विजेता टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "शानदार प्रदर्शन! बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप हॉकी के फ़ाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर चैंपियन का खिताब जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. आपने पूरे एशिया कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है; सभी को शुभकामनाएं."

प्रियंका गांधी ने भी दी जीत की बधाई 

कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस जीत को पूरे देश के लिए गर्व का पल बताया. उन्होंने लिखा, "भारत ने चौथी बार हॉकी एशिया कप जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही टीम ने अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."

भारत का अजेय रिकॉर्ड 

भारत ने इस एशिया कप में अपना अजेय रिकॉर्ड बनाए रखा, जिसमें पांच जीत और एक ड्रॉ शामिल थी. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने पूल चरण में लगातार तीन जीत हासिल की और दबदबा बनाए रखा. सुपर 4 चरण में, टीम ने मलेशिया को 4-1 और चीन को 7-0 से हराया, जबकि दक्षिण कोरिया के खिलाफ 2-2 का ड्रॉ खेला.

विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन सुनिश्चित

इस जीत से न केवल भारत को एशिया में शीर्ष स्थान हासिल हुआ, बल्कि अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन भी सुनिश्चित हुआ. यह भारत की चौथी एशिया कप जीत है; इससे पहले टीम ने 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीते थे.

दक्षिण कोरिया की उपलब्धि

दक्षिण कोरिया इस प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक पांच खिताब जीत रखे हैं. कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. भारत की इस जीत ने दक्षिण कोरिया के दबदबे को चुनौती दी और एशियाई हॉकी में भारतीय टीम की मजबूती को फिर से प्रदर्शित किया.

calender
08 September 2025, 09:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag