टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया टेस्ट कप्तान, 24 मई को होगा नाम का खुलासा

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर चल रही अटकलों का अब अंत होने वाला है. BCCI ने उस तारीख की घोषणा कर दी है, जब गौतम गंभीर भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान के नाम का खुलासा करेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल है, नए टेस्ट कप्तान का चुनाव. इसको लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगने वाला है. 24 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से नए टेस्ट कप्तान की घोषणा की जाएगी. इस अहम निर्णय की घोषणा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम के संभावित नए कोच गौतम गंभीर मिलकर करेंगे.

कप्तान के चयन को लेकर कई नाम 

कप्तान के चयन को लेकर कई नाम सामने आए हैं, जिनमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. शुभमन गिल को भविष्य का नेतृत्वकर्ता माना जा रहा है. वहीं, ऋषभ पंत की आक्रामक शैली और कप्तानी अनुभव को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. दूसरी ओर, बुमराह के शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच ने भी उन्हें इस दौड़ में बनाए रखा है.

क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के बीच इस मसले पर चर्चा जोरों पर है. अब सभी की निगाहें 24 मई पर टिकी हैं, जब आधिकारिक तौर पर नए टेस्ट कप्तान का नाम सामने आएगा.

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 

गौरतलब है कि भारत की नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से होगी, जहां टीम को 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम चयन से पहले कप्तान की नियुक्ति बेहद जरूरी है. यह नियुक्ति न केवल वर्तमान सीरीज के लिए अहम होगी, बल्कि अगले कुछ वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट में भारत की दिशा तय करेगी.

calender
21 May 2025, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag