गाबा में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! कप्तान सूर्य कुमार यादव के सामने ये है बड़ी चुनौती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाला आखिरी टी20 मुकाबला निर्णायक होगा. भारत 2-1 से आगे है और जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया बराबरी की कोशिश करेगा. दोनों टीमों में सीमित बदलाव संभव हैं. गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है और बुमराह 100वें विकेट के करीब हैं.

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत इस मैच में जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करे. भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा.
भारतीय टीम में बदलाव की संभावना
इस मैच को लेकर फैन्स की सबसे बड़ी उत्सुकता प्लेइंग-11 को लेकर है. भारत ने पिछली दो जीतों में बेहद संतुलित क्रिकेट खेला है, इसलिए यह माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव शायद टीम में बदलाव न करें. रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को अब तक मौका नहीं मिला है, लेकिन संकेत यही हैं कि टीम मैनेजमेंट मौजूदा कॉम्बिनेशन पर ही भरोसा करेगा.
भारतीय टीम के शीर्ष क्रम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी लय पकड़ चुकी है, जबकि मध्यक्रम में सूर्या और तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बोलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन लगातार प्रभावी रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित रणनीति
कंगारू टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले टी20 में जोश फिलिप का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा था, इसलिए उनकी जगह मिचेल ओवेन को मौका मिल सकता है. इसके अलावा 20 वर्षीय तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को डेब्यू करवाने की भी चर्चाएं तेज हैं और उन्हें बेन ड्वारशुइस की जगह उतारा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टोइनिस और मैक्सवेल जैसे बड़े हिटर्स के साथ मजबूत दिख रही है. गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जाम्पा टीम के मुख्य हथियार रहने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
गाबा की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां बॉलर्स को शुरुआती ओवर्स में पेस और बाउंस भरपूर मिलता है. हालांकि, बल्लेबाज एक बार सेट हो जाएं तो रन भी आसानी से आते हैं. बीबीएल के इतिहास में गाबा कई हाई-स्कोरिंग मुकाबलों का गवाह रहा है. मौसम की बात करें तो ब्रिस्बेन में शाम के समय बारिश और तूफान की संभावना रहती है, जो मैच में खलल डाल सकती है.
बुमराह पर निगाहें
जसप्रीत बुमराह इस मैच में खास ध्यान आकर्षित करेंगे. वह T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 2021 के बाद कभी लगातार तीन टी20 मैच नहीं हारा है. भारत ने भी 2016 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार तीन टी20 मैच नहीं जीते हैं. गाबा में दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक T20 मुकाबला खेला गया है, जिसमें 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से हराया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, महली बियर्डमैन.


