IND vs ENG 1st Test: यशस्वी-शुभमन ने जड़ा शतक, लीड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में 20 जून से शुरू हुए टेस्ट मैच में शुभमन गिल के लिए यह मुकाबला बेहद खास साबित हो रहा है. गिल ने इस टेस्ट में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की कमान संभाली है और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर जारी है. पहले दिन समाप्ति तक भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में तीन विकेट खोकर 359 रन बनाए. शुभमन गिल (127) और ऋषभ पंत (65) नाबाद हैं. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 198 गेंदों में 138 रन जोड़ दिए.
127 रनों पर नाबाद शुभमन गिल
शुभमन गिल ने अपनी 127 रनों की पारी में 175 गेंदों का सामना किया. इसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, ऋषभ पंत ने 102 गेंदों में छह चौके और दो बड़े शॉट जमाए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार शुरुआत की और 101 रन बनाकर शतक पूरा किया.
पहले दिन भारतीय पारी की शुरुआत मज़बूत रही. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए, जो उन्होंने 78 गेंदों में बनाए. डेब्यूटेंट साई सुदर्शन को कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर बिना खाता खोले आउट होना पड़ा.
यशस्वी और शुभमन की बेहतरीन बल्लेबाज़ी
लंच के बाद यशस्वी और शुभमन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी दिखाई. यशस्वी ने 96 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया, जबकि शुभमन ने महज़ 56 गेंदों में यह लक्ष्य पार किया. यह शुभमन गिल के कप्तान-बल्लेबाज के रूप में पहला अर्धशतक था. वे 25 साल और 285 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तान के रूप में ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने.
चाय ब्रेक से पहले यशस्वी ने 144 गेंदों में 101 रन बनाये, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था. उनका और शुभमन का तीसरे विकेट के लिये साझेदारी का योग 129 रन रहा. उनके आउट होने के बाद शुभमन और पंत ने संयुक्त रूप से पारी को मजबूती दी.
दूसरे सत्र में शुभमन ने 140 गेंदों में 100 पूरे किये, जबकि पंत ने 91 गेंदों में अर्धशतक पार किया. इससे भारत मजबूती के साथ दिन का अंत करने में सफल रहा. टीम इंडिया ने इस मैच में साई सुदर्शन (भारत के 317वें टेस्ट खिलाड़ी) को तीसरे नंबर पर उतारा. इसके अलावा करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.