Champions Trophy 2025: मैच देखने का मजा होगा दोगुना जब अपने अंदाज में कमेंटेटर करेंगे कमेंट्री, लिस्ट आई सामने!

कुछ घंटों बाद क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज नजर आएंगे. इन नामों में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वकार यूनुस, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, अंबाती रायडू, वहाब रियाज और पीयूष चावला का नाम शामिल है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब बेहद करीब है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी 2025 से होने जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आठ साल बाद इसे दोबारा आयोजित कर रहा है. पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने यह टूर्नामेंट जीता था और इस बार पाकिस्तान ही इसकी मेज़बानी कर रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

हिंदी कमेंट्री पैनल के दिग्गज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज नजर आएंगे. इन नामों में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वकार यूनुस, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, अंबाती रायडू, वहाब रियाज, पीयूष चावला, वरुण आरोन, जतिन सप्रू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर और दीप दासगुप्ता जैसे अनुभवी विशेषज्ञ शामिल हैं. इनकी कमेंट्री क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई ऊंचाई पर रोमांच का अनुभव दिलाएगी.

क्रिकेट का महाकुंभ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आयोजन है, जहां दुनिया की शीर्ष टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी. इस टूर्नामेंट के दौरान हिंदी कमेंट्री पैनल के दिग्गजों की मौजूदगी इस रोमांच को और भी बढ़ाएगी. 

calender
19 February 2025, 07:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो