score Card

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन की लिस्ट तैयार, 1000 खिलाड़ियों के खेलने का सपना टूटा, जानें कहां होगी नीलामी

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट में 350 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें 35 नए नाम और क्विंटन डिकॉक जैसी सरप्राइज एंट्री शामिल है. ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में उत्सुकता बढ़ गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल सूची तय हो गई है. इस बार 1350 से अधिक खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बीसीसीआई ने इसमें से केवल 350 खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों का आईपीएल खेलने का सपना इस बार टूट गया. ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा और इसकी जानकारी बीसीसीआई ने पहले ही दी थी.

शुरुआती सूची और फाइनल चयन

बीसीसीआई ने शुरुआत में 1355 खिलाड़ियों की लंबी सूची जारी की थी, जिन्होंने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद फ्रेंचाइजियों से पूछा गया कि वे किन खिलाड़ियों को नीलामी पूल में देखना चाहती हैं. इस प्रक्रिया के बाद फाइनल सूची तैयार की गई, जिसमें कुल 35 नए नाम शामिल किए गए हैं, जो शुरुआती सूची का हिस्सा नहीं थे. इन नए नामों में सबसे बड़ी सरप्राइज एंट्री क्विंटन डिकॉक की है. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक को कुछ फ्रेंचाइजियों की मांग के आधार पर शामिल किया गया.

रिपोर्ट के अनुसार, क्विंटन डिकॉक तीसरे लॉट में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में नीलामी में उपलब्ध होंगे. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये तय किया गया है. पिछले साल मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया.

नए विदेशी खिलाड़ियों की सूची

इस बार फाइनल लिस्ट में कई विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. इनमें अफगानिस्तान के अरब गुल, इंग्लैंड के माइल्स हैमंड और डैन लेटगन, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, कॉनर एजथेरहुइजन, जॉर्ज लिंडे और बायंदा मजोला, श्रीलंका के ट्रैवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और डुनिथ वेलालगे तथा वेस्टइंडीज के अकीम अगस्टे शामिल हैं.

नए भारतीय खिलाड़ियों की सूची

भारतीय खिलाड़ियों में सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, ब्रिजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश डिचोलकर, अयाज खान, धुरमिल मटकर, नमन पुष्पक, परीक्षित वलसांगकर, पूरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया और अमन शेकावत शामिल हैं.

नीलामी प्रक्रिया

बीसीसीआई ने सोमवार रात को फ्रेंचाइजियों को मेल के माध्यम से बताया कि ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरिना में UAE समयानुसार दोपहर 1 बजे (भारतीय समय 2:30 बजे) शुरू होगा. ऑक्शन में प्लेयर स्पेशलाइजेशन के अनुसार कैप्ड खिलाड़ियों के पूरे राउंड होंगे: बैट्समैन, ऑलराउंडर, विकेटकीपर/बैट्समैन, फास्ट बॉलर और स्पिन बॉलर. इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों का पूरा राउंड आयोजित किया जाएगा.

इस तरह, आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट ने खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला यह ऑक्शन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने वाला है.

calender
09 December 2025, 08:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag