score Card

फाफ डु प्लेसिस पिछले 14 सालों में पहली बार नहीं खेलेंगे IPL, पाकिस्तान सुपर लीग में लेंगे हिस्सा

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने से मना कर दिया है. वह अगले सीजन में पाकिस्तान के लिए PSL में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है.

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने से मना कर दिया है. प्लेसिस ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. बता दें, बल्लेबाज प्लेसिस ने आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. हालांकि दिल्ली से रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज नहीं कराते हुए यह बड़ा फैसला लिया है.

14 साल में पहली बार बाहर हुए फाफ डु प्लेसिस

बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस आईपीएल से संन्यास नही लें रहे है, बल्कि अगले सीजन में वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए खेलेंगे. बता दें, IPL और PSL एक ही समय पर खेला जाता है. फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल को अपना 14 साल दिया है. वह साल 2012 में पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे और अब तक उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है.

फाफ डु प्लेसिस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

फाफ डु प्लेसिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आईपीएल में 14 सीजन खेलने के बाद वह इस साल नीलामी में अपना नाम नहीं डालना का फैसला लिए हैं. उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा फैसला है. लेकिन वह जब भी पीछे मुड़कर देखते हैं तो आभार महसूस करते हैं. 

उन्होंने बताया कि आईपीएल उनके सफर का एक अहम हिस्सा है. यहां उन्हें दोस्ती, सीख और अच्छी यादें मिली है. उन्होंने आगे कहा कि वह खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं, क्योंकि विश्वस्तरीय साथियों के साथ, अद्भुत फ्रेंचाइजियों के लिए और ऐसे प्रशंसकों के सामने खेलने का मौका मिला जिसके अंदर बेमिसाल जुनून है.

वापसी कर सकते हैं बल्लेबाज 

फाफ डु प्लेसिस ने भारत की तारीफ करते हुए लिखा कि 14 साल एक लंबा समय होता है, उन्हें इन 14 साल पर गर्व है. उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से आईपीएल को अलविदा नहीं कह रहे है. बल्कि वह जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि आगामी सीजन में वह पाकिस्तान के लिए खेलेंगे. इससे उन्हें कुछ नया अनुभव, नया माहौल और नई चुनौती मिलेगी. 
 

calender
29 November 2025, 08:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag