score Card

मुंबई इंडियंस की हार का रहस्य, इन 3 खिलाड़ियों की गलती से बिगड़ा मैच

RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार के पीछे 3 बड़ी अनहोनी घटनाएं जिम्मेदार रही. पहली अनहोनी तिलक वर्मा के अर्धशतक से जुड़ी थी, जिनकी पारी के बाद मुंबई कभी नहीं जीत पाई. दूसरी अनहोनी जसप्रीत बुमराह के पहले मैच के दौरान हुई हार से जुड़ी थी. तीसरी अनहोनी क्रुणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी थी, जिसने मुंबई को 7 अप्रैल को हरवा दिया. अब तक मुंबई ने 5 में से 4 मैच गंवाए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 29 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, आईपीएल इतिहास में यह देखा गया है कि जब भी तिलक अर्धशतक बनाते हैं, मुंबई को हार का सामना करना पड़ता है. इस मैच में भी वही हुआ और मुंबई को 12 रन से हार मिली.

मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में पहले 4 मैचों से बाहर रहे थे और इस मैच में वापसी की थी. लेकिन बुमराह का आईपीएल करियर यह साबित करता है कि हर सीजन में उनका पहला मैच हार के साथ आता है. इस बार भी उनका पहला मैच हार में बदला और मुंबई को नुकसान हुआ.

क्रुणाल पंड्या की भूमिका

मुंबई के लिए तीसरी अनहोनी क्रुणाल पंड्या से जुड़ी है. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए. इससे पहले भी 7 अप्रैल को क्रुणाल ने मुंबई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी, और हर बार मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. इन तीन प्रमुख कारणों ने मिलकर मुंबई इंडियंस को हार दिलाई, जिससे यह मैच उनके लिए अपशकुन साबित हुआ.

Topics

calender
08 April 2025, 11:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag