score Card

Asia Cup से बाहर हुआ टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भी नहीं आएगा नजर, जानें वजह

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत पैर की चोट के कारण एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में लगी थी. पंत की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को वैकल्पिक खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आगामी एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं और इसके साथ ही वे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ का भी हिस्सा नहीं होंगे. यह फैसला उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में लगी चोट के कारण लेना पड़ा है.

भारतीय टीम की चुनौतियां

इस बार एशिया कप का 17वां संस्करण 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. इसके कुछ ही दिन बाद, भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में उतरना है, जो 2 से 14 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी. पंत की गैरमौजूदगी से टीम मैनेजमेंट को नई रणनीति बनानी होगी.

ओल्ड ट्रैफर्ड में लगी चोट बनी वजह

चोट की बात करें तो पंत को यह झटका मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान लगा, जब क्रिस वोक्स की यॉर्कर उनकी दाहिनी पैर की अंगुली पर लगी. उस समय पंत बल्लेबाज़ी कर रहे थे और चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. स्कैन में पैर की अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम छह सप्ताह का आराम सुझाया.

संघर्ष के बाद भी खेलना जारी रखा

हालांकि पंत ने मैदान छोड़ने के बावजूद अपना साहस दिखाया और अगले दिन बल्लेबाज़ी करने के लिए फिर से मैदान पर लौटे. चोट के बावजूद उन्होंने लंगड़ाते हुए बल्लेबाज़ी की और एक जुझारू अर्धशतक लगाकर भारत को मैच ड्रॉ कराने में मदद की. उनकी इस जुझारू पारी की क्रिकेट जगत में खूब सराहना हुई.

पांचवें टेस्ट से बाहर

चोट के कारण पंत अंतिम यानी पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए, जो द ओवल में आयोजित हुआ. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज़ में छह रन से हरा दिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें सर्जरी की आवश्यकता नहीं है.

भारत का एशिया कप अभियान

भारतीय टीम अपना एशिया कप अभियान 10 सितंबर को UAE के खिलाफ शुरू करेगी. टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने की संभावना है. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं. यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा, ताकि आगामी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी हो सके.

calender
08 August 2025, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag