score Card

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने पहले हफ्ते में ही बनाया रिकॉर्ड, डेब्यू में मिली 2.3 TRP

टीवी की दुनिया में हर हफ्ते टीआरपी चार्ट पर होने वाला बदलाव दर्शकों की पसंद और शोज की लोकप्रियता का बड़ा पैमाना होता है. कभी कोई शो लंबे समय तक नंबर 1 पर काबिज रहता है, तो कभी कोई नई एंट्री धमाकेदार शुरुआत कर सबको चौंका देती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

टीवी की दुनिया में टीआरपी चार्ट हर हफ्ते नए मोड़ लेकर आता है. कभी सालों से नंबर 1 पर चल रहा शो अचानक नीचे खिसक जाता है तो कभी कोई नई एंट्री धमाकेदार शुरुआत करके सबको चौंका देती है. इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब स्मृति ईरानी की शानदार वापसी ने महीनों से नंबर 1 पर राज कर रही ‘अनुपमा’ की बादशाहत को खत्म कर दिया.

लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने डेब्यू हफ्ते में ही 2.3 की दमदार टीआरपी हासिल कर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया. शो ने पुरानी यादों और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के साथ पुराने दर्शकों को वापस जोड़ा और नए दर्शकों को भी आकर्षित किया.

स्मृति ईरानी की दमदार वापसी

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने समय में एक कल्ट क्लासिक थी. वहीं, रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’, जो लंबे समय से टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर था, अब दूसरे पायदान पर आ गया है. दोनों शोज की टीआरपी करीब-करीब बराबर रही, लेकिन ‘क्योंकि 2’ की नई शुरुआत और फ्रेश एनर्जी ने उसे आगे निकाल दिया.

तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

इस हफ्ते तीसरे स्थान पर रहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH), जो पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर था. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो की टीआरपी 2.1 से घटकर 2.0 हो गई है. फिलहाल कहानी में अभिरा के मायरा का सच सामने लाने वाला ट्रैक दर्शकों को जोड़े हुए है.

रियलिटी शो ने स्क्रिप्टेड ड्रामों को पछाड़ा

सबको चौंकाने वाला चौथे नंबर का शो रहा ‘लाफ्टर शेफ्स 2’. इसके ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव और करण कुंद्रा को विनर घोषित किया गया, जिसने 2.0 की टीआरपी हासिल कर कई स्क्रिप्टेड शोज को पीछे छोड़ दिया.

पांचवें पायदान पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

पांचवें स्थान पर रहा दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’. हालांकि इसकी टीआरपी 1.9 बनी रही, लेकिन यह तीसरे स्थान से फिसलकर पांचवें पर पहुंच गया.

बाकी शोज की स्थिति

‘उड़ने की आशा’ और नए लॉन्च हुए शोज ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ और ‘तू धड़कन मैं दिल’ फिलहाल टीआरपी चार्ट में ऊपर चढ़ने की कोशिश में हैं.

वापसी और नॉस्टैल्जिया का जादू

इस हफ्ते का टीआरपी चार्ट साफ दिखाता है कि टीवी इंडस्ट्री में मुकाबला कितना टफ है. एक मजबूत वापसी, पुरानी यादों का जादू और नई ऊर्जा कभी भी खेल बदल सकती है.

calender
08 August 2025, 10:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag