टिम डेविड की एडिट से शुरू हुआ सोशल मीडिया का नया सेंसेशन, अब हर क्रिकेटर बना लायन किंग
Tim David Viral Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों आरसीबी का तीन शेरों वाला फोटो एडिट ट्रेंड जबरदस्त वायरल हो रहा है. टिम डेविड और फिल साल्ट की मजेदार एडिट से शुरू हुआ ये ट्रेंड अब क्रिकेट की दुनिया में हर ओर छाया हुआ है.

Tim David Viral Trend: सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन-सा ट्रेंड वायरल हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं. हाल ही में आरसीबी के खिलाड़ी टिम डेविड और फिल साल्ट ने एक ऐसा ट्रेंड शुरू किया, जो अब तूफान की तरह इंटरनेट पर छा गया है. तीन शेरों के बीच एडिट की गई अपनी फोटो डालकर टिम डेविड ने जैसे ही यह ट्रेंड शुरू किया, वैसे ही यह आग की तरह फैल गया.
इस फोटो एडिट ट्रेंड में फिल साल्ट भी टिम डेविड के साथ नजर आए और फिर क्या था, फैंस और बाकी क्रिकेटर्स ने भी इस फनी ट्रेंड को हाथों-हाथ लिया. देखते ही देखते यह आरसीबी लायन टेम्पलेट हर ओर छा गया और हर टीम, यहां तक कि आईसीसी हिंदी तक ने इसमें अपनी भागीदारी दिखाई.
टिम डेविड ने दिया ट्रेंड को आगाज
इस मजेदार ट्रेंड की शुरुआत आरसीबी के खिलाड़ी टिम डेविड ने की, जिन्होंने तीन शेरों के बीच खुद और फिल साल्ट की फोटो एडिट करके पोस्ट की. बस फिर क्या था, मीमबाजों और क्रिकेट प्रेमियों ने इस टेम्पलेट को हाथों-हाथ लिया और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
बाकी क्रिकेटर्स भी हुए शामिल
टिम डेविड और फिल साल्ट के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पेंसर जॉनसन और वेंकटेश अय्यर ने भी इस ट्रेंड में कूद मार दी. इंडियन क्रिकेट टीम और बाकी आईपीएल फ्रेंचाइजीज के खिलाड़ी भी इस मजेदार ट्रेंड में पीछे नहीं रहे.
इस ट्रेंड में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख नाम
-
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी अंकृष रघुवंशी
-
आरसीबी के दिनेश कार्तिक, गैब्रियल कुरियन, मोहित राठी, यश दयाल, सुयश शर्मा और जोश हेज़लवुड
-
केकेआर के वेंकटेश अय्यर और स्पेंसर जॉनसन
-
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति
-
राजस्थान रॉयल्स
-
आईसीसी हिंदी
आईसीसी हिंदी भी हुआ शामिल
ट्रेंड की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि आईसीसी हिंदी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर विराट कोहली, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा जैसे बड़े क्रिकेटर्स की एडिट की गई फोटोज शेयर कर दीं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी.
मीमबाजों ने मचाया धमाल
जहां एक ओर क्रिकेटर्स इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मीमबाजों की क्रिएटिविटी भी जमकर वायरल हो रही है. कुछ मीम्स में टिम और साल्ट को बाकी खिलाड़ियों की फोटो एडिट करते हुए दिखाया गया है, तो कुछ में उन्हें विराट कोहली का फोन चुराकर यह ट्रेंड पोस्ट करते हुए बताया गया है. नेटिजन्स इस ट्रेंड पर बुरी तरह फिदा हो गए हैं और हर कोई अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहा है.


