'वैष्णवी शर्मा का डेब्यू: हैट्रिक से मचाई तहलका, भारत ने 2.5 ओवर में जीता मैच!'
भारत की युवा गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने ICC U19 Women's World Cup 2025 में डेब्यू करते हुए धमाल मचाया. महज 5 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके और हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. मलेशिया को महज 31 रनों पर सिमेटने के बाद, भारत ने 32 रन बनाकर जीत हासिल की. वैष्णवी का ये बेहतरीन प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन है. जानें कैसे भारत ने यह शानदार जीत हासिल की!

ICC U19 Women's World Cup 2025: भारत की युवा क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा ने ICC U19 Women's World Cup 2025 में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया. इस प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में भारत ने मलेशिया को महज 31 रन पर समेटते हुए शानदार जीत हासिल की. वैष्णवी शर्मा ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से मलेशिया के बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया.
वैष्णवी शर्मा का शानदार डेब्यू
19 साल की वैष्णवी शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेकर 5 रन देकर 5 विकेट झटके. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत मलेशिया की टीम केवल 14.3 ओवरों में 31 रन पर ही ढेर हो गई. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका, और उन्हें ICC U19 Women's World Cup का अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन माना गया है. इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की एली एंडरसन के पास था.
India power through Malaysia to take the top-spot in Group A 👏#INDvMAS 📝: https://t.co/QOFFsqPBDM#U19WorldCup pic.twitter.com/BD2Xd6nO8v
— ICC (@ICC) January 21, 2025
मलेशिया की पूरी टीम नहीं बना पाई दो अंकों में रन
भारत के गेंदबाजों ने मलेशिया के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. मलेशिया की 11 में से 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाई. बाकी के बल्लेबाज भी सिर्फ सिंगल डिजिट स्कोर बना पाए. मलेशिया की सलामी जोड़ी नूर अलिया हेयरुन और हुस्ना ने केवल 5-5 रन बनाए.
टीम इंडिया की तेज जीत
मलेशिया को इस छोटे लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने महज 2.5 ओवरों में 32 रन बनाकर मैच जीत लिया. गोंगाडी त्रिशा और जी कमलिनी की सलामी जोड़ी ने बिना किसी विकेट के 3 ओवर के अंदर लक्ष्य को पूरा किया. त्रिशा ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाए, और कमलिनी ने 4 रन बनाए.
First hat-trick of #U19WorldCup 2025 ✅
— ICC (@ICC) January 21, 2025
Five-wicket haul ✅
Vaishnavi Sharma takes home the @aramco POTM for her dream spell against Malaysia 👏 pic.twitter.com/feKMutFVT9
बड़ी सफलता के साथ युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम
भारत की गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा की भूमिका तो सबसे बड़ी रही, लेकिन आयुषी शुक्ला ने भी 3 विकेट और जोशीता वी जे ने एक विकेट लेकर मलेशिया को और ज्यादा दबाव में ला दिया. इस जीत से भारत की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत भी दर्ज की. इस मैच ने भारतीय महिला क्रिकेट की भविष्यवाणी को और मजबूत किया, और वैष्णवी शर्मा जैसे युवा क्रिकेटरों ने ये साबित कर दिया कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाजी ताकत का लोहा मंववाने में कामयाब रही.


