Video: मेलबर्न में बेटे ने रचा इतिहास तो फफक-फफक कर रो पड़े नीतीश रेड्डी के पिता, पूरा हुआ सालों पुराना बदला
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में ऐतिहासिक शतक जड़ा. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. उनकी सेंचुरी ऐसे समय पर आई जब भारतीय टीम पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा था.

नीतीश कुमार रेड्डी एक बार फिर भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे. उन्होंने मेलबर्न में ऐतिहासिक शतक लगाकर मुकाबले में फिर से जान फूंक दी और टीम इंडिया की वापसी कराई. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके शतक ने फैंस में खुशी लहर पैदा कर दी. लेकिन एक शख्स ऐसा भी था, जो उनकी पारी देखकर रो पड़ा. वो शख्स कोई और नहीं नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऐतिहासिक स्टेडियम में जैसे ही उनके बेटे ने शतक लगाकर बैट उठाया, 80 हजार दर्शक उनके सम्मान खड़े हो गए. ये देखकर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वो उसी वक्त फफक-फफक कर रो पड़े. उन्होंने ऊपर देखकर भगवान को याद किया और हाथ जोड़ लिए. इस पल ने उनके जीवन भर के संघर्ष को सफल कर दिया.
नीतीश ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक
नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 साल और 216 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया. इसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. मैदान पर मौजूद नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी बेहद खुश थे, उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया.
NITISH CENTURY!
A glorious lofted drive brings up the milestone!
His dad in tears in the stands, what a moment 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/W1SJNHlN4J
— 7Cricket (@7Cricket) December 28, 2024
बोलैंड की गेंद पर नितीश ने जड़ा शतक
114.3वें ओवर में स्कॉट बोलैंड नीतीश कुमार रेड्डी को गेंदबाजी कर रहे थे. बोलैंड ने नीतीश को फुल लेंथ की गेंद फेंकी, जो स्टंप की तरफ आ रही थी. नीतीश ने अपना अगला पैर आगे बढ़ाया और लाइन में आकर शॉट खेला. बल्ले पर सही कनेक्शन हुआ और गेंद मिड-ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई. ट्रेविस हेड ने इसे रोकने की कोशिश भी नहीं की और गेंद सीधे बाउंड्री पर चली गई.
नीतीश ने खास अंदाज में मनाया शतक का जश्न
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने शतक का जश्न खास अंदाज में मनाया. नीतीश क्रीज पार करके घुटनों के बल बैठे, अपना बल्ला जमीन पर रखा और उस पर हेलमेट लगाया. मानो उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना परचम लहरा दिया हो.
What a moment this for the youngster!
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
A maiden Test 100 at the MCG, it does not get any better than this 👏👏#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KqsScNn5G7
इससे पहले इसी मैच में जब नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया था तो उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा स्टाइल में इसका जश्न मनाया था.
21 year old Nitish Kumar Reddy’s scores in this series
— Vetri Vel Mahesh.... 🪷🪷🪷😍 (@vetriii) December 28, 2024
41,38*, 42,42,42,16,97* 🔥 pic.twitter.com/WhOE0YbKer
नौकरी छोड़ने पर रिश्तेदार मारते थे ताना
नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी के पिता हिंदुस्तान जिंक में सरकार नौकरी करते थे. लेकिन उनके होम टाउन विशाखापट्टनम में काम बंद हो गया और उन्हें उदयपुर ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बेटे की क्रिकेट ट्रेनिंग प्रभावित ना हो इसके लिए उन्होंने अपनी 25 साल की सरकारी नौकरी छोड़कर रिटायरमेंट ले लिया. अब वो पूरी तरह रिटायरमेंट फंड के पैसों पर निर्भर थे. इससे उन्हें पैसों की काफी तंगी होने लगी. तब उन्हें अपने रिश्तेदारों से काफी ताना सुनने को मिला. हर कोई इस फैसले की आलोचना करने लगा. हालांकि, नीतीश की मां ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. इसके बाद वो पूरी तरह अपने बेटे की ट्रेनिंग पर फोकस करने लगे और अब जाकर मेलबर्न में उनके संघर्ष का फल मिला है.


