score Card

Video: मेलबर्न में बेटे ने रचा इतिहास तो फफक-फफक कर रो पड़े नीतीश रेड्डी के पिता, पूरा हुआ सालों पुराना बदला

नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में ऐतिहासिक शतक जड़ा. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. उनकी सेंचुरी ऐसे समय पर आई जब भारतीय टीम पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नीतीश कुमार रेड्डी एक बार फिर भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे. उन्होंने मेलबर्न में ऐतिहासिक शतक लगाकर मुकाबले में फिर से जान फूंक दी और टीम इंडिया की वापसी कराई. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके शतक ने फैंस में खुशी लहर पैदा कर दी. लेकिन एक शख्स ऐसा भी था, जो उनकी पारी देखकर रो पड़ा. वो शख्स कोई और नहीं नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऐतिहासिक स्टेडियम में जैसे ही उनके बेटे ने शतक लगाकर बैट उठाया, 80 हजार दर्शक उनके सम्मान खड़े हो गए. ये देखकर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वो उसी वक्त फफक-फफक कर रो पड़े. उन्होंने ऊपर देखकर भगवान को याद किया और हाथ जोड़ लिए. इस पल ने उनके जीवन भर के संघर्ष को सफल कर दिया.

नीतीश ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक

नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 साल और 216 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया. इसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. मैदान पर मौजूद नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी बेहद खुश थे, उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया.

बोलैंड की गेंद पर नितीश ने जड़ा शतक

114.3वें ओवर में स्कॉट बोलैंड नीतीश कुमार रेड्डी को गेंदबाजी कर रहे थे. बोलैंड ने नीतीश को फुल लेंथ की गेंद फेंकी, जो स्टंप की तरफ आ रही थी. नीतीश ने अपना अगला पैर आगे बढ़ाया और लाइन में आकर शॉट खेला. बल्ले पर सही कनेक्शन हुआ और गेंद मिड-ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई. ट्रेविस हेड ने इसे रोकने की कोशिश भी नहीं की और गेंद सीधे बाउंड्री पर चली गई.

नीतीश ने खास अंदाज में मनाया शतक का जश्न

नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने शतक का जश्न खास अंदाज में मनाया. नीतीश क्रीज पार करके घुटनों के बल बैठे, अपना बल्ला जमीन पर रखा और उस पर हेलमेट लगाया. मानो उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना परचम लहरा दिया हो. 

इससे पहले इसी मैच में जब नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया था तो उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा स्टाइल में इसका जश्न मनाया था.

नौकरी छोड़ने पर रिश्तेदार मारते थे ताना

नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी के पिता हिंदुस्तान जिंक में सरकार नौकरी करते थे. लेकिन उनके होम टाउन विशाखापट्टनम में काम बंद हो गया और उन्हें उदयपुर ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बेटे की क्रिकेट ट्रेनिंग प्रभावित ना हो इसके लिए उन्होंने अपनी 25 साल की सरकारी नौकरी छोड़कर रिटायरमेंट ले लिया. अब वो पूरी तरह रिटायरमेंट फंड के पैसों पर निर्भर थे. इससे उन्हें पैसों की काफी तंगी होने लगी. तब उन्हें अपने रिश्तेदारों से काफी ताना सुनने को मिला. हर कोई इस फैसले की आलोचना करने लगा. हालांकि, नीतीश की मां ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. इसके बाद वो पूरी तरह अपने बेटे की ट्रेनिंग पर फोकस करने लगे और अब जाकर मेलबर्न में उनके संघर्ष का फल मिला है.

calender
28 December 2024, 03:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag