score Card

IND vs PAK: विराट कोहली ने बिना बल्ले के तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड, बन गए टीम इंडिया के नंबर-1 फील्डर

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भी विराट ने बल्ले का दम दिखाने से पहले एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने दो कैच लपके. इसी के साथ वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से रन की उम्मीदें हमेशा भारतीय फैंस के दिलों में रहती हैं. कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले विराट इस समय बल्लेबाजी में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं, लेकिन फिर भी वो कभी न कभी कुछ नया रिकॉर्ड जरूर बना ही लेते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भी विराट ने बल्ले का दम दिखाने से पहले एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. 

सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बने कोहली

दुबई में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रन पर ऑल आउट कर दिया. पाकिस्तान को ऑल आउट करने में विराट कोहली ने भी अपना योगदान दिया और दो कैच लपके. इनमें से पहले कैच के साथ ही वो भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए. पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर विराट ने लॉन्ग ऑन पर नसीम शाह का कैच लपका और इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए.

विराट कोहली अपना 299वां मैच खेल रहे थे. मैच में उन्होंने 157वां कैच लपका. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 156 कैच लपके थे. अजहरुद्दीन ने अपना आखिरी कैच मई 2000 में लिया था और तब से कोई भारतीय फील्डर उनके करीब भी नहीं पहुंच पाया था. अब 25 साल बाद, विराट ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 218 कैच लपके थे, जबकि रिकी पॉन्टिंग 160 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

कोहली ने खुशदिल शाह का कैच लपका

इसके बाद, विराट ने पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज का कैच भी लपका. पचासवें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर विराट ने एक बार फिर लॉन्ग ऑन पर खुशदिल शाह का कैच लपका. इस कैच के साथ ही विराट के नाम अब 158 कैच हो गए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 2 मैचों में 4 कैच लपके हैं, जिनमें से 2 बांग्लादेश के खिलाफ थे. 

calender
23 February 2025, 07:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag