score Card

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ही 19 साल के लड़के से भिड़ गए विराट कोहली, अब ICC ने दी यह सजा...जानें पूरा वाक्या

मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन खत्म होते ही विराट कोहली पर जुर्माना लगा दिया है. विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस को टक्कर मार दी थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेलबर्न टेस्ट के दौरान बीच मैदान पर विराट कोहली और डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच बहस हो गई. इसके बाद आईसीसी ने कोहली पर मैच का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है. यह वाक्या बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन हुआ.

बैन से बचे कोहली

इस फैसले के चलते कोहली बैन से बच गए. कोहली को ICC की आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 का दोषी पाया गया है. इसके तहत क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषेध है. यदि खिलाड़ी जानबूझकर/लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं, तो उनपर फाइन या निलंबित किया जा सकता है.

विराट ने मानी गलती

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई. वहां विराट कोहली ने अपना जुर्म कबूल लिया. इसके बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटने का आदेश सुनाया. यह पूरा वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान हुआ. तब सैम कोंस्टास को कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. अंपायर और उस्मान ख्वाज ने किसी तरह मामला शांत कराया.

सैम कोंस्टास ने खेली कमाल पारी

वैसे विराट कोहली की टक्कर लगने के बाद कोंस्टास ने कमाल की पारी खेली. इस 19 साल के खिलाड़ी का ये पहला ही टेस्ट था और उन्होंने पहली पारी में ही अपनी छाप छोड़ दी. इस खिलाड़ी ने बुमराह के खिलाफ ही दो छक्के लगा दिए. कोंस्टास ने 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने उस्मान ख्वाज के साथ 19.2 ओवर में 89 रनों की साझेदारी की.

calender
26 December 2024, 01:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag