score Card

किंग कोहली ने 110 करोड़ का रिश्ता किया खत्म, जानिए पूरा मामला

विराट कोहली ने स्पोर्ट्स गुड्स निर्माता कंपनी पूमा इंडिया के साथ अपना करार समाप्त कर लिया है. पूमा इंडिया के साथ उनका 110 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट था. अब विराट कोहली एक नई कंपनी के साथ अपने संबंध स्थापित करेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली ने हाल ही में अपनी व्यावसायिक साझेदारियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पिछले आठ वर्षों से स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा इंडिया के साथ जुड़े कोहली ने अब इस संबंध को समाप्त करने का निर्णय लिया है. 2017 में 110 करोड़ रुपये की डील के साथ प्यूमा से जुड़ने वाले कोहली अब एजिलिटास स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करने जा रहे हैं. 

व्यावसायिक रणनीतियों में नया मोड़

एजिलिटास स्पोर्ट्स की स्थापना 2023 में प्यूमा इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने की थी. कोहली न केवल इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होंगे, बल्कि इसमें उनकी हिस्सेदारी भी है. इस परिवर्तन से कोहली की व्यावसायिक रणनीतियों में एक नया मोड़ प्रतीत होता है. 

कोहली की व्यावसायिक दुनिया विविध साझेदारियों से सजी है. वन8 कम्यून, नॉइस, सन फार्मा वॉलिनी, एमआरएफ टायर्स, रेज कॉफी, फायर बोल्ट, उबर इंडिया, वीवो, बूस्ट, अमेरिकन टूरिस्टर जैसी कंपनियों के साथ उनकी साझेदारियां जगजाहिर हैं. इसके अलावा, हिमालया, ब्लू स्टार, मायंत्रा, रॉन्ग, मोबाइल प्रीमियर लीग, ऑडी इंडिया, मान्यवर, टिसॉ जैसी कंपनियों के लिए वे ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं.

 कोहली का उत्कृष्ट प्रदर्शन 

वर्तमान में, आईपीएल 2025 में कोहली का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. पांच मैचों में उन्होंने 50 से अधिक की औसत से 164 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140 से अधिक का रहा है, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को लगातार सफलता मिल रही है. इन सभी बदलावों और उपलब्धियों के बीच, कोहली की व्यावसायिक समझदारी और क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. उनके निर्णय खेल और व्यापार दोनों ही क्षेत्रों में नए मानक स्थापित कर रहे हैं.

Topics

calender
10 April 2025, 08:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag