score Card

ICC अपडेट में कोहली की धमाकेदार वापसी, बस कुछ अंक दूर 'किंग' का ताज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष क्रिकेटरों की ताज़ा रैंकिंग जारी की, जिसमें कई अहम बदलाव देखने को मिले.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष क्रिकेटरों की ताज़ा रैंकिंग जारी की, जिसमें कई अहम बदलाव देखने को मिले. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. कोहली एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि चोटिल कप्तान शुभमन गिल 738 अंकों के साथ छह नंबर पर खिसक गए. 

शीर्ष स्थान से सिर्फ 32 अंक पीछे कोहली 

कोहली फिलहाल 751 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान से सिर्फ 32 अंक पीछे हैं. रांची वनडे में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन की जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर अपनी रैंकिंग में सुधार किया था. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 783 अंकों के साथ वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हुए हैं.

कोहली का पुराना दबदबा और बाबर की बादशाहत

करीब तीन साल तक लगातार वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहने के बाद कोहली अप्रैल 2021 में नंबर-1 स्थान खो बैठे थे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने उस समय उन्हें पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया था. इस बीच रोहित शर्मा ने दूसरे नंबर वाले डेरिल मिचेल (766) और तीसरे स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान (764) पर मजबूत बढ़त बनाई है. रांची वनडे में रोहित ने शानदार 57 रनों की पारी खेलकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत के लिए खुशखबरी रही, जहां कुलदीप यादव एक स्थान बढ़कर छठे पायदान पर पहुंच गए. उन्होंने पहले वनडे में 68 रन देकर चार विकेट झटके थे.

टी20 में पाकिस्तानी खिलाड़ी की धमक

ट्राई सीरीज़ के समापन के बाद पाकिस्तान के सईम अयूब फिर से टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. उनके खाते में 295 अंक हैं, जिसके चलते उन्होंने जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा (289 अंक) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. अयूब ने रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 36 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया था. पाकिस्तान के अबरार अहमद चार स्थान बढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए, जबकि मोहम्मद नवाज़ दो स्थान चढ़कर 11वें स्थान पर आ गए. नवाज़ ऑलराउंडर्स की सूची में भी तीन स्थान ऊपर उठकर चौथे पर पहुंच चुके हैं.

टेस्ट रैंकिंग में भी बड़े बदलाव

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रैंकिंग में खासा लाभ मिला है. मार्को यानसेन 835 अंकों के साथ पांच स्थान की छलांग लगाकर अब टेस्ट के पांचवें नंबर के गेंदबाज़ बन गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. स्पिनर साइमन हार्मर 13 स्थान बढ़कर 11वें स्थान पर आ गए. वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह 879 अंकों के साथ टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज़ के रूप में अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरेन, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है.

calender
03 December 2025, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag