score Card

विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी: टी20 से रिटायरमेंट के पीछे का कारण बताया

विराट कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप से दूरी बनाने का निर्णय क्यों लिया. फाइनल मुकाबले में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अहम भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय क्यों लिया. विराट कोहली ने 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 76 रन बनाकर भारत को 7 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने और रोहित शर्मा ने टी20आई क्रिकेट से विदाई की घोषणा की.

आरसीबी पॉडकास्ट

आरसीबी पॉडकास्ट में कोहली ने बताया कि यह फैसला उन्होंने भविष्य की टीम की मजबूती को ध्यान में रखते हुए लिया. उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार होने और अनुभव प्राप्त करने के लिए समय और अवसर मिलना चाहिए. उनके अनुसार, विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सफलता तभी संभव है जब युवा खिलाड़ियों को पहले से पर्याप्त मैच खेलने का अनुभव हो.

टी20 करियर में कोहली का करियर 

कोहली ने अपने टी20 करियर में भारत के लिए 125 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके इस निर्णय के पीछे कोई व्यक्तिगत कारण नहीं था, बल्कि यह एक रणनीतिक सोच का हिस्सा था जिससे टीम को लंबी अवधि में फायदा मिल सके.

इस बातचीत में कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्रति अपनी निष्ठा और भावनात्मक जुड़ाव को भी साझा किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी फ्रेंचाइज़ी छोड़ने का विचार किया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार किया. कोहली ने कहा कि आरसीबी के प्रशंसकों से मिला प्रेम उनके लिए किसी भी ट्रॉफी या पदक से कहीं अधिक मूल्यवान है.

आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन 

आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. टीम ने अब तक 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है. इस सीजन में कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 443 रन बना चुके हैं.

calender
03 May 2025, 04:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag