Virat Kohli: लंदन की सड़कों पर सैर करते नजर आए विराट कोहली, फोटो हुआ वायरल

Virat Kohli: वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. अब ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की तरफ से भी देखने को मिला है.

Dheeraj Dwivedi

Virat Kohli: भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है. लेकिन इस दौरे से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. अब ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की तरफ से भी देखने को मिला है. आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत से पहले किंग कोहली लंदन की सड़कों पर सैर करते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं अब विराट कोहली के इस अंदाज की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में विराट कोहली ने कैजुअल लुक में सफेद टी-शर्ट और काली स्वेटशर्ट पहनी हुई है. कंगारू टीम के खिलाफ ओवल के मैदान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेलने के बाद, लंदन में अपने परिवार के साथ विराट कोहली एक महीने की छुट्टी पर हैं.

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज अनुष्का शर्मा के साथ एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अब लंदन पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कोहली ज्यादा लय में नजर नहीं आए. मुकाबले की दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद भारत के लगातार विकेट गिरने लगे और भारत एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार गया. उस निराशा के बाद विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर फॉर्म में वापसी के लिए बेकरार होंगे.

कैरेबियाई जमीन पूर्व भारतीय कप्तान के लिए एक खास महत्व रखती है, क्योंकि 12 साल पहले यहीं पर उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. आपको बता दें कि कि विराट कोहली क्रिकेट के हर प्रारूप (टेस्ट, वनडे, टी20) में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर 2023 में भी विराट कोहली ने खूब रन बनाए थे. अब कोहली के फैन्स को उम्मीद होगी की वह वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी इस लय को जारी रखे और शानदार प्रदर्शन करें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag