score Card

WC सेमीफाइनल की शुरुआत आज, इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, जानिए किसका पलड़ा है भारी

महिला विश्व कप 2025 का रोमांच अब चरम पर है. आज 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की धुरंधर टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. इंग्लैंड ने पिछले मैच में तो विरोधियों को धूल चटाई थी, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका भी कमाल की फॉर्म में है. मुकाबला टक्कर का होने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का रोमांच आज चरम पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा, जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल की दौड़ में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी और मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है.

पिछली बार इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दबदबा बनाया था, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत फॉर्म में है. मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और क्रिकेट लवर्स की निगाहें मैच पर टिकी हुई गई हैं.

 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक 47 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इसमें इंग्लैंड ने 36 मुकाबले जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका 10 बार जीत चुकी है.  पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, साउथ अफ्रीका महज 69 रन पर ऑलआउट हो गई थी और इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की मौजूदा फॉर्म उलटफेर की संभावना बढ़ा रही है.

 विश्व कप में टीमों का प्रदर्शन

इंग्लैंड: लीग स्टेज में 7 मैच, 5 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा

साउथ अफ्रीका: लीग स्टेज में 7 मैच, 5 जीत, 2 हार

दोनों टीमों ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा.

मौसम का अपडेट

गुवाहाटी में आज 25% बारिश की संभावना है, जिससे मैच में थोड़ी रुकावट हो सकती है. शाम और रात में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे पूरा मुकाबला संभवतः निर्बाध खेला जाएगा. डकवर्थ-लुईस नियम लागू हो सकता है यदि बारिश ज्यादा हुई.

इंग्लैंड महिला टीम

इंग्लैंड महिला टीम नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमॉन्ट, हीदर नाइट, डेनिएल वायट-हॉज, सोफिया डंकली, ऐलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल, एम्मा लैम्ब, सारा ग्लेन, एम अर्लॉट, लॉरेन फाइलर.

साउथ अफ्रीका महिला टीम

लौरा वूल्वार्ड्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, स्ने लूस, एनरी डर्क्सन, मरिजान कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, आयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको मलाबा, एनेके बॉश, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो.

calender
29 October 2025, 11:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag