CSK के कोच फ्लेमिंग का कबूलनामा: "हम सबसे नीचे रहने के हकदार थे, लेकिन दमदार वापसी करेंगे"
आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स सबसे निचले पायदान पर पहुंची है, जो फ्रेंचाइज़ी के अब तक के सफर का सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है. इस निराशाजनक स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कड़े और साफ शब्दों में अपनी निराशा जाहिर की है.

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के निराशाजनक प्रदर्शन पर मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टीम ने जैसी क्रिकेट खेली, उसके आधार पर अंक तालिका में सबसे नीचे रहना ही स्वाभाविक था. हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अगले सत्र में टीम बेहतर रणनीति के साथ दमदार वापसी करेगी.
चेन्नई का खराब प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली छह विकेट की हार के बाद चेन्नई की आखिरी स्थान पर रहने की स्थिति लगभग तय हो गई है. पांच बार की चैंपियन टीम के लिए यह सत्र बेहद खराब रहा. फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि हमने अच्छा खेलने की कोशिश की, लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए. अब केवल एक मुकाबला बचा है और हमें स्वीकार करना होगा कि हम बेहतर नहीं थे.
मजबूत रणनीति
फ्लेमिंग ने शीर्षक्रम की असफलता को टीम की गिरावट का मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा कि हमारे ओपनिंग बल्लेबाज रन नहीं बना पाए, जिससे शुरुआत से ही दबाव बना रहा. हमें अगले साल के लिए मजबूत रणनीति के साथ काम करना होगा.
अंशुल कम्बोज की तारीफ
उन्होंने तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की भी तारीफ की, जो भारत ए की इंग्लैंड दौरे की टीम में चुने गए हैं. फ्लेमिंग ने कहा कि अंशुल की गति 138-139 किमी प्रति घंटा है और उसकी लेंथ गेंदबाजी बहुत प्रभावी रही है. वह सीम और स्विंग वाली परिस्थितियों में भी अच्छा कर सकता है. कोच ने भरोसा दिलाया कि टीम अपनी कमजोरियों पर काम करके अगले सत्र में नए रूप में लौटेगी.


