score Card

सुनील गावस्कर ने IND vs PAK द्विपक्षीय श्रृंखला पर क्या कहा?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के भविष्य पर अपनी राय रखी. गावस्कर ने कहा कि जब तक सीमा पर पूरी तरह शांति नहीं होगी, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के भविष्य पर अपनी राय रखी. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा कर एक सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी. इसके बाद से अब तक पाकिस्तान ने भारत में कोई भी सीरीज नहीं खेली है.

द्विपक्षीय सीरीज ठप

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज ठप पड़ी हुई है. इस मुद्दे पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि जब तक सीमा पर पूरी तरह शांति नहीं होगी, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है. उन्होंने कहा, अगर सीमा पर शांति रहेगी, तो दोनों सरकारें निश्चित रूप से बातचीत शुरू करने पर विचार कर सकती हैं.

गावस्कर ने यह भी कहा कि पर्दे के पीछे कुछ बातचीत जरूर हो रही होगी, लेकिन जमीनी हकीकत को भी देखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमें लगातार सीमा पर घुसपैठ की खबरें मिलती रहती हैं. यही कारण है कि भारतीय सरकार का मानना है कि जब तक यह सब पूरी तरह नहीं रुकता, तब तक किसी भी तरह की बातचीत या क्रिकेट सीरीज पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.

भारतीय टीम ने 2008 के बाद पाकिस्तान का नहीं किया दौरा

बता दें कि भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. हाल ही में बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. इस वजह से टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा.

calender
28 February 2025, 03:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag