score Card

कौन होगा BCCI का अगला अध्यक्ष? इस महीने हाई लेवल मीटिंग में नाम होगा क्लियर...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 94वीं वार्षिक आम बैठक इस महीने मुंबई में आयोजित होने जा रही है. इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होना है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Who will next IPL chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 94वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) इस महीने मुंबई में आयोजित होने जा रही है. इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होना है. सूत्रों के मुताबिक, AGM से पहले बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों की एक बंद कमरे की हाई-लेवल बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा और चुनाव में उतारे जाने वाले नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

अध्यक्ष पद को लेकर अनिश्चितता

जानकारी के अनुसार, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर वर्तमान पदाधिकारी ही बने रहेंगे. फिलहाल अध्यक्ष पद को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. बोर्ड इस पर विचार कर रहा है कि यह पद किसी पूर्व क्रिकेटर को दिया जाए या फिर किसी अनुभवी प्रशासक को. अंतिम फैसला हाई-लेवल मीटिंग के बाद ही सामने आएगा.

उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को लेकर कई संभावनाएं जताई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि वे मौजूदा पद पर बने रह सकते हैं या उन्हें आईपीएल चेयरमैन की जिम्मेदारी दी जा सकती है. साथ ही यह भी संभावना है कि उन्हें प्रमोशन देकर बीसीसीआई का अध्यक्ष बना दिया जाए. हालांकि फिलहाल सबसे मजबूत संभावना यही मानी जा रही है कि वे उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. लेकिन अध्यक्ष पद के लिए भी उनके पक्ष में लगभग 60-40 का समीकरण बताया जा रहा है.

अध्यक्ष पद पर भी बदलाव की स्थिति

इधर, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष पद पर भी बदलाव की स्थिति बन रही है. चर्चा है कि पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को आईपीएल चेयरमैन बनाया जा सकता है. उनके अलावा बंगाल से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक डालमिया का नाम भी सुर्खियों में है. वर्तमान में डालमिया आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं और उन्हें भी एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

गौरतलब है कि मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उम्र सीमा पार कर ली है. बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक, 70 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति बोर्ड में किसी भी पद पर नहीं रह सकता. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में अध्यक्ष पद छोड़ दिया. इस समय उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा

संकेत मिल रहे हैं कि बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (AGM) सितंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आधिकारिक नोटिस अगले कुछ दिनों में जारी होने की उम्मीद है. यह बैठक भारतीय क्रिकेट प्रशासन में बड़े फेरबदल का गवाह बन सकती है.

calender
06 September 2025, 08:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag