विराट कोहली का पहला छक्का देख क्यों हैरान लोग? देखें Video
रायपुर वनडे में विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला, जो उनके करियर में पहली बार हुआ है.

रांची वनडे में धमाकेदार शतक जमाकर विराट कोहली ने अपने प्रशंसकों को बेहद खुश किया था, लेकिन रायपुर के मुकाबले में उन्होंने ऐसा अंदाज़ दिखाया जिसकी उम्मीद उनके फैंस ने भी नहीं की थी. आमतौर पर शांत और सधे हुए अंदाज़ में पारी की शुरुआत करने वाले विराट ने इस बार कुछ अलग ही रंग में नजर आए.
पहली गेंद पर छक्का लगाकर खोला खाता
रायपुर वनडे में उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला, जो उनके करियर में पहली बार हुआ है. विराट कोहली सिंगल या चौके के सहारे रन बनाना शुरू करते हैं, लेकिन रायपुर में उन्होंने अपने आक्रामक तेवरों से सभी को चौंका दिया.
कैसे लगाया विराट ने जोरदार छक्का
विराट ने अपना पहला रन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ लुंगी एन्गिडी की गेंद पर बनाया. एन्गिडी ने उन्हें शरीर की ओर एक शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जिस पर विराट ने शानदार पुल शॉट खेलते हुए गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. यह छक्का करीब 80 मीटर दूर गिरा. दिलचस्प बात यह है कि कोहली आमतौर पर इसी तरह की गेंदों को जमीन पर रखते हुए खेलना पसंद करते हैं, ताकि जोखिम कम रहे, लेकिन इस बार वे पूरी तरह आक्रामक मूड में दिखे.
Virat kohli To Ngidi Six pic.twitter.com/6ShjgYGrrA
— MAHESH (@_MAHESHICT) December 3, 2025
खेलने का अंदाज़ बदला नजर आया
विराट कोहली का बदला हुआ रुख रांची वनडे में ही देखने को मिल गया था. उस मैच में मैदान पर उतरते ही उन्होंने दो शानदार छक्के जड़ दिए थे. उन्होंने 135 रन की यादगार पारी खेली और कुल 7 छक्के लगाए. कोहली को आमतौर पर चौकों के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल के मैचों में वह ज्यादा दमखम के साथ बड़े शॉट लगाते दिखाई दे रहे हैं. उनका यह रूप फैंस के लिए किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं है.
रायपुर में भारतीय टीम की खराब शुरुआत
दूसरी ओर, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस बार सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने नांद्रे बर्गर के एक ओवर में लगातार तीन चौके जरूर मारे, लेकिन बर्गर की बाहर जाती गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लगते ही कैच लपक लिया गया. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने 38 गेंदों में 22 रन बनाए और एक अनावश्यक शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया.


