आरसीबी को मिलेगा नया मालिक? डियाजियो हिस्सेदारी बेचने पर कर रही है विचार

आईपीएल 2024 में पहली बार ट्रॉफी जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मालिकाना हक में बदलाव की संभावना है. डियाजियो अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. वित्तीय दबाव, सरकारी नियम और ब्रांड छवि के चलते यह निर्णय लिया जा सकता है. टीम की ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता फिलहाल उच्चतम स्तर पर है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को नया मालिक मिलने की संभावना है. यह चर्चा टीम की 18 साल में पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के कुछ ही हफ्तों बाद सामने आई है. टीम के मौजूदा मालिक, ब्रिटिश कंपनी डियाजियो पीएलसी, आरसीबी की हिस्सेदारी आंशिक या पूर्ण रूप से बेचने पर विचार कर रही है. डियाजियो भारत में अपनी सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए फ्रेंचाइज़ी का स्वामित्व रखती है.

स्वामित्व परिवर्तन की संभावना और प्रभाव

रिपोर्ट के मुताबिक, डियाजियो ने संभावित बिक्री के लिए सलाहकारों से प्रारंभिक बातचीत शुरू कर दी है. यह सौदा आरसीबी की कीमत को करीब 2 अरब डॉलर तक बढ़ा सकता है. हालांकि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और चर्चाएं निजी स्तर पर चल रही हैं. रिपोर्ट सामने आने के बाद यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में 3.3% की तेजी देखी गई और यह पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

आरसीबी की पहली जीत

2024 में पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद आरसीबी की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई. विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी की अगुवाई वाली टीम की इस जीत का पूरे देश में जश्न मनाया गया. लेकिन इस खुशी में उस समय दुख घुल गया जब बेंगलुरु में आयोजित विजय समारोह के दौरान भगदड़ मच गई और कम से कम 11 लोगों की जान चली गई. इस घटना ने सुरक्षा और आयोजन प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

डियाजियो के लिए बिक्री के संभावित कारण

डियाजियो वर्तमान में अपने वैश्विक व्यापार मॉडल को सरल बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. अमेरिका जैसे बाजारों में बिक्री में गिरावट और मुनाफे पर दबाव के चलते कंपनी आरसीबी जैसी गैर-जरूरी संपत्तियों से अलग होने पर विचार कर सकती है.
इसके अलावा, भारत सरकार भी आईपीएल जैसे आयोजनों में शराब और तंबाकू ब्रांडों के अप्रत्यक्ष प्रचार पर कड़े प्रतिबंधों की तैयारी में है. इस कारण डियाजियो जैसे ब्रांड्स के लिए खेल प्रायोजन से मिलने वाला लाभ भी सीमित हो सकता है.

आरसीबी का इतिहास और ब्रांड वैल्यू

आरसीबी की शुरुआत विजय माल्या ने की थी, लेकिन उनके आर्थिक साम्राज्य के पतन के बाद डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के अधिग्रहण के जरिए टीम का नियंत्रण संभाला. कोहली, एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारों के साथ टीम हमेशा सुर्खियों में रही है. हाल ही में पहली ट्रॉफी जीतने के बाद टीम की ब्रांड वैल्यू और भी बढ़ गई है.

आईपीएल की वैश्विक पहचान

आईपीएल अब सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. इसके तीन घंटे के रोमांचक फॉर्मेट ने इसे टेलीविज़न और डिजिटल मीडिया का पसंदीदा बना दिया है. आरसीबी की संभावित बिक्री आईपीएल फ्रेंचाइजी के मूल्यांकन को नई दिशा दे सकती है और अन्य टीमों के स्वामित्व में भी बदलाव की संभावना जता सकती है.

calender
10 June 2025, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag