टेक्नोलॉजी झटका: ChatGPT सर्वर डाउन, करोड़ों यूजर्स परेशान
दुनियाभर में ChatGPT का सर्वर डाउन हो गया. इससे यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घंटों बीत जाने के बाद भी समस्या पूरी तरह से हल नहीं हो पाई है.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हजारों यूजर्स ने ChatGPT के अचानक बंद होने की शिकायत की है. कई घंटों से यह सेवा ठीक तरह से काम नहीं कर रही, जिससे उपयोगकर्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग न केवल ChatGPT में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, बल्कि Ghibli स्टाइल की इमेज जेनरेट करने जैसी सुविधाएं भी ठप हो गई हैं.
84 प्रतिशत यूजर्स को हो रही समस्या
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 84 प्रतिशत यूजर्स ChatGPT को एक्सेस करने में समस्या झेल रहे हैं. वहीं, करीब 12 प्रतिशत लोगों को मोबाइल ऐप पर काम करने में दिक्कत हो रही है. इसके अलावा, कई यूजर्स ने यह भी बताया है कि जब वे इमेज जेनरेट करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें कोई आउटपुट नहीं मिल रहा या प्लेटफॉर्म बार-बार नेटवर्क एरर दिखा रहा है.
ChatGPT के साथ-साथ OpenAI की दो और प्रमुख सेवाएं Sora (टेक्स्ट टू वीडियो टूल) और अन्य इमेज जेनरेशन फीचर्स भी प्रभावित हुए हैं. यूजर्स न तो इन प्लेटफॉर्म्स पर साइनअप कर पा रहे हैं और न ही मौजूदा सेवाओं का उपयोग कर पा रहे हैं.
लोग कर रहे शिकायत
बड़ी संख्या में लोग यह शिकायत कर रहे हैं कि जब वे किसी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं, तो उन्हें या तो "नो रिस्पॉन्स" दिखता है या फिर चैट लगातार लोडिंग पर ही अटक जाती है. कई बार तो यह संदेश भी आ रहा है कि आपका नेटवर्क स्लो है" या "नेटवर्क एरिया से बाहर हैं, जबकि यूजर्स की इंटरनेट कनेक्टिविटी पूरी तरह ठीक है.
यह तकनीकी गड़बड़ी कितनी देर में ठीक होगी, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. OpenAI की टीम इस समस्या को हल करने में जुटी हुई है.