कैटरीना कैफ बनीं मालदीव की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, क्या इंडियन टूरिस्ट को मना पाएंगी एक्ट्रेस?
कैटरीना कैफ को मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर नियुक्त किया गया है ताकि भारतीय पर्यटकों को आकर्षित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब मालदीव की खूबसूरत वादियों और पर्यटन को दुनियाभर में प्रमोट करेंगी. मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC) ने उन्हें अपने नए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नियुक्त किया है. ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत-मालदीव संबंधों को पुनर्स्थापित करने की कोशिशें जारी हैं.
MMPRC का मानना है कि कैटरीना की ग्लोबल फैन फॉलोइंग और भारतीय सिनेमा में उनका प्रभुत्व मालदीव को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर और भी मजबूती से स्थापित करेगा. खासतौर से भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने में इस साझेदारी से अहम बढ़त मिलने की संभावना है.
'हमारे लिए गर्व का क्षण है' – MMPRC
MMPRC के प्रबंध निदेशक थैय्यिब मोहम्मद ने घोषणा करते हुए कहा कि कैटरीना कैफ का हमारे ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ना हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है. उनकी लोकप्रियता और ग्लोबल मनोरंजन उद्योग में उनकी प्रभावशीलता हमें दुनियाभर से, खासकर भारत से, ज्यादा पर्यटक आकर्षित करने में मदद करेगी.
'मालदीव: शांति और सुंदरता का मेल' – कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने भी उत्साह जताते हुए कहा कि मालदीव प्राकृतिक सुंदरता और लक्जरी का अद्भुत मेल है. एक ऐसी जगह जहां शांति और भव्यता एक साथ मिलती हैं. मुझे 'The Sunny Side of Life' का चेहरा बनने पर गर्व है. ये साझेदारी वैश्विक यात्रियों को मालदीव की अनूठी खूबसूरती और लग्जरी अनुभवों से रूबरू कराने का अवसर है.
भारत से पर्यटकों के लिए खास रणनीति
मालदीव के लिए भारत एक बड़ा पर्यटक स्रोत बना हुआ है. कैटरीना कैफ की इस नई भूमिका से मालदीव को विशेषकर भारतीय यात्रियों के बीच और ज्यादा लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी. उनके बॉलीवुड में मजबूत प्रभाव और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस के चलते, ये पहल एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है.
मोदी की संभावित यात्रा
ये घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा की अटकलें लगाई जा रही हैं. ये यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजु के कार्यभार संभालने के बाद दोनों देशों के रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशों का हिस्सा हो सकती है. मोहम्मद मुइजु को चीन समर्थक नेता माना जाता है और उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान 'India Out' नारे को बढ़ावा दिया था.
पिछले साल पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में स्नॉर्कलिंग और समुद्री तटों पर बिताए पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. इसे भारत सरकार की ‘लक्षद्वीप पर्यटन’ पहल के रूप में देखा गया, लेकिन मालदीव में इसे कई लोगों ने टूरिज़्म के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के तौर पर लिया, जिससे दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी.