वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, FIR दर्ज
पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज के लिए शारीरिक उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक हुड्डा और उनका परिवार दहेज की मांग कर रहे थे और पति ने मारपीट भी की. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 85 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज के लिए शारीरिक उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. दीपक हुड्डा, जो कि अर्जुन पुरस्कार विजेता कबड्डी खिलाड़ी हैं, उनपर आरोप है कि उन्होंने स्वीटी और उनके परिवार को दहेज के लिए प्रताड़ित किया. आपको बता दें कि दोनों की शादी 2022 में हुई थी.
FIR में आरोप और पुलिस कार्रवाई
हरियाणा के हिसार में स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. महिला पुलिस स्टेशन की SHO सीमा ने बताया कि 25 फरवरी को स्वीटी बूरा की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है." जब उनसे पूछा गया कि क्या दीपक हुड्डा को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था, तो SHO ने कहा कि हमने उन्हें 2-3 बार नोटिस दिया, लेकिन वो नहीं आए.
दीपक हुड्डा का बयान
जब दीपक हुड्डा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अपनी अनुपस्थिति का बचाव किया और कहा कि उनका स्वास्थ्य मानसिक तनाव के कारण प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने एक मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया है और एक बाद की तारीख की मांग की है. मैं पुलिस स्टेशन जरूर जाऊंगा, लेकिन मैं अपनी पत्नी के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.
स्वीटी बूरा के आरोप
महिला पुलिस स्टेशन की SHO ने कहा कि स्वीटी बूरा ने अपने पति के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और दहेज की अतिरिक्त मांग की शिकायत की है. SHO ने ये भी बताया कि लक्सरी कार की मांग की गई थी और उसे पूरा किया गया था, लेकिन फिर भी पति द्वारा मारपीट की जाती है और पैसों की भी मांग की जाती है.
बताते चलें कि स्वीटी बूरा के खिलाफ ये मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 85 के तहत दर्ज किया गया है, जो पति या पति के रिश्तेदार द्वारा महिला को क्रूरता का शिकार बनाए जाने से संबंधित है.


