score Card

SA vs NED: नीदरलैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच में कौन मारेगा बाजी?

South Africa vs Netherlands: वनडे विश्व कप 2023 का मंगलवार को 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में खेला जाएगा.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

World Cup 2023 SA vs NED: वनडे विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका लगातार तीसरा मुकाबला जीतकर नंबर वन की पोजीशन हासिल करना चाहेगी. लेकिन बारिश होने के चलते अभी तक टॉस नहीं हो सका. इसलिए माना जा रहा है कि ये मुकाबला कुछ देरी से शुरू हो सकता है.

वहीं नीदरलैंड्स की निगाहें विश्व कप में पहली जीत हासिल करने पर होगी. अगर पिच की बात करें तो जाए तो धर्मशाला स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर बाउंस अच्छा रहता है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मुकाबले से कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, "विश्व के सबसे खूबसूरत मैदान में हम खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल बारिश न हो और हम बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ उतरकर मुकाबला खेलेंगे."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag