score Card

विश्व कप विजेता टीम इंडिया को मिलेगा खास उपहार, राजस्थानी कारीगरों ने बनाया चांदी के बैट और स्टंप्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. सूरत की डी खुशालदास ज्वैलर्स ने टीम को शुद्ध चांदी से बने बैट और स्टंप्स का अनोखा तोहफा देकर विजय को अमर बनाया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर 2025 की रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहला विश्व खिताब अपने नाम किया. यह जीत न केवल देशवासियों के लिए गर्व का क्षण थी, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी एक नए युग की शुरुआत साबित हुई.

टीम को मिलेगा शुद्ध चांदी से बना बैट और स्टंप्स 
इस ऐतिहासिक उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए सूरत की प्रसिद्ध ज्वैलरी फर्म डी खुशालदास ज्वैलर्स ने टीम को एक अनोखा तोहफा देने की घोषणा की. उन्होंने शुद्ध चांदी से निर्मित बैट और स्टंप्स का सेट तैयार किया है. यह सेट राजस्थान की पारंपरिक कारीगरी का बेजोड़ उदाहरण है, जिसमें जटिल नक्काशी और महीन डिज़ाइन देखने को मिलती है. कुल 340 ग्राम शुद्ध चांदी से बने इस सेट का कुल वजन 3,818 ग्राम है, जो इसे न केवल मूल्यवान बल्कि संग्रहणीय भी बनाता है.

सिर्फ सात दिनों में तैयार किया गया है सेट 
इस अनूठे तोहफे को डिजाइन करने वाले कारीगर दीपक चोकसी ने बताया कि सिर्फ सात दिनों में यह सेट तैयार किया गया, ताकि टीम की जीत का जश्न तुरंत मनाया जा सके. उन्होंने कहा कि हर कट और मोड़ टीम की मेहनत और कौशल का प्रतीक है और यह 'मेक इन इंडिया' की भावना को भी मजबूती देता है. ज्वैलरी शोरूम की एमडी शीतल चोकसी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय महिला टीम की बहादुरी और जीत ने पूरे देश को गर्वित किया है और यह उपहार उनके साहस और उपलब्धियों का सम्मान है.

52 रनों से हराकर हासिल की जीत 
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में 7 में से 3 मुकाबले गंवाए, फिर भी सेमीफाइनल में जगह बनाई और दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर रोककर शानदार जीत हासिल की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसे खिलाड़ियों की अद्भुत प्रदर्शन ने टीम को विश्व विजेता बनाया. इस जीत ने साबित कर दिया कि मेहनत, आत्मविश्वास और टीम भावना से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. यह बैट और स्टंप्स का सेट न केवल जीत की याद दिलाएगा, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के गौरव और देशभक्ति का प्रतीक भी बनेगा.

calender
03 November 2025, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag