score Card

WWE के 'बीस्ट' ब्रॉक लेसनर की बेटी ने किया अपने प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर हंगामा!

WWE के दिग्गज ब्रॉक लेसनर की बेटी माया लेसनर ने NFL खिलाड़ी ड्रू मॉस के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया, जबकि माया ने हाल ही में NCAA ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.

WWE के दिग्गज ब्रॉक लेसनर की बेटी माया लेसनर ने हाल ही में अपने प्यार का इजहार करते हुए NFL के उभरते सितारे ड्रू मॉस के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है. माया, जो ट्रैक और फील्ड में एक बड़ी नामी एथलीट हैं, उन्होंने अपने करियर में लगातार सफलता हासिल की है और हाल ही में एक बड़े कॉलेज एथलेटिक्स खिताब भी अपने नाम किया. इस खबर के साथ ही दोनों के फैंस भी खुश हैं और उनके रिश्ते को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ड्रू मॉस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माया के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमेशा के लिए और एक दिल का इमोजी भी बनाया. वहीं, माया ने भी कमेंट में 'मेरे हैंडसम मैन' लिखकर इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया. दोनों के इस कदम से उनके फैंस के बीच खुशी की लहर है और लोग उन्हें भविष्य में भी खुश रहने की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

माया लेसनर की सफलता की कहानी

माया लेसनर ने हाल ही में NCAA आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में महिलाओं के शॉट पुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने पहले ही प्रयास में 19.01 मीटर का थ्रो करके ये ऐतिहासिक जीत हासिल की. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बधाई दी थी. इस गोल्ड मेडल ने माया को एथलीट के रूप में एक नया मुकाम हासिल करवा दिया है.

ब्रॉक लेसनर, जो खुद WWE के सबसे बड़े स्टार रहे हैं, अपनी बेटी की इस शानदार उपलब्धि को देख रहे थे. माया के पिता, ब्रॉक लेसनर, हेवर्ड फील्ड, यूजीन, ओरेगन में मौजूद थे और उन्होंने अपनी बेटी को शॉट पुट इवेंट में जीतते हुए देखा.

माया का एतिहासिक रिकॉर्ड

माया लेसनर इस जीत के साथ 2005 के बाद पहली ऐसी एथलीट बन गईं हैं, जिन्होंने NCAA आउटडोर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा, वो कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी की छठी एथलीट हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. इस उपलब्धि के साथ, माया लेसनर ने ना केवल अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण को साबित किया है, बल्कि पूरे खेल जगत में अपनी पहचान भी बनाई है.

माया की दूसरी बड़ी उपलब्धि

इसके पहले, माया ने 2024 में NCAA इंडोर शॉट पुट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था, जिससे वो इंडोर और आउटडोर दोनों प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतने वाली अपनी कॉलेज की पहली एथलीट बन गईं. माया की ये सफलता उन्हें ट्रैक एंड फील्ड में एक नई ऊंचाई पर लेकर गई है और वो आने वाले समय में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए तैयार हैं.

माया और ड्रू दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. अब, दोनों एक साथ अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं. माया की तरह ड्रू मॉस भी NFL में अपनी छाप छोड़ने की ओर अग्रसर हैं और उनके रिश्ते को लेकर उनके फैंस भी आशावादी हैं.

calender
17 July 2025, 01:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag