बरसात, बाउंड्री और बहादुरी-मंधाना-रावल की तूफ़ानी पारियों ने भारत को पहुंचाया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Sports News: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। इस जीत से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली। वहीं श्रीलंका की टीम भी रेस से बाहर हो गई।
बारिश ने डाला खलल
मैच के दौरान बारिश ने खेल को प्रभावित किया। भारत की पारी पूरी होने के बाद बारिश शुरू हुई और अंपायरों को डकवर्थ-लुइस नियम लागू करना पड़ा। इसके कारण न्यूजीलैंड की पारी 44 ओवर की कर दी गई और लक्ष्य 325 रन रखा गया। यह लक्ष्य पहले से ही मुश्किल था।
Semi-final spots sealed ✅
Four teams remaining in the hunt for the coveted #CWC25 trophy are now confirmed 👀https://t.co/E4R02dgvdE— ICC (@ICC) October 23, 2025
बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने बेहतरीन शतक लगाए। दोनों ने मिलकर शुरुआती विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। मंधाना ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तेजी से रन बनाए, जबकि रावल ने संभलकर टीम को मजबूती दी। इनके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने भी तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 340 तक पहुंचा दिया।
न्यूजीलैंड की कमजोर शुरुआत
न्यूजीलैंड की टीम बड़ी चुनौती का पीछा कर रही थी, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स केवल एक रन पर आउट हो गईं। इसके बाद अमेलिया कर और जॉर्जिया प्लिमर ने कुछ समय संभाला, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकीं। भारत ने लगातार विकेट निकालते हुए दबाव बनाए रखा।
कप्तान हरमनप्रीत का रोल
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाईं और केवल 10 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन कप्तानी के मोर्चे पर उन्होंने बेहतरीन फैसले लिए। सही समय पर गेंदबाजों को बदलकर उन्होंने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया और भारत की जीत पक्की की।
अंक तालिका में स्थिति
इस जीत के बाद भारत ने अंकतालिका में छह अंक हासिल कर लिए हैं और चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। अब भारत चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल खेलेगा। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों टीमों की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
अगली चुनौती बांग्लादेश से
भारत अब अपना आखिरी लीग मुकाबला 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल से पहले अभ्यास का मौका होगा। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को होगा और उसमें उसका सामना टेबल टॉपर टीम से होगा। अब भारतीय प्रशंसकों की नजरें टीम की खिताब तक की यात्रा पर टिकी हुई हैं।


