score Card

अरे गजब! गुजरात के व्यापारी ने रचा इतिहास, 4.5 कैरेट के हीरे पर तराशी डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

गुजरात के हीरा व्यापारी ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन कलाकारी का परिचय दिया है. यहां के एक हीरा व्यापारी ने 4.5 कैरेट के लैब-ग्रोन डायमंड पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर तराशकर सबको हैरान कर दिया. इस अनोखे हीरे को बनाने में 60 दिनों की मेहनत और पांच कुशल कारीगरों की कड़ी लगन लगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने कुछ ऐसा अनोखा किया है जिसने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनकी कंपनी ने 4.5 कैरेट के लैब-ग्रोन हीरे पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा उकेरा है. इस खास हीरे को तराशने में दो महीने का समय और 5 कुशल कारीगरों की मेहनत लगी.

इस नायाब हीरे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय बाजार में लगभग साढ़े आठ लाख रुपये आंकी गई है. इस अनोखे हीरे ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. आइए जानते हैं इस खास हीरे और इसे तैयार करने की दिलचस्प कहानी.

60 दिनों की मेहनत और बारीकी का करिश्मा  

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ग्रीनलैब डायमंड ने इस अद्भुत हीरे को तैयार किया है. यह एक लैब-ग्रोन डायमंड है, जिसे विशेष तकनीक से डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का आकार दिया गया है. इस हीरे को तराशने का काम बेहद जटिल और चुनौतीपूर्ण था. कारीगरों को इसके हर छोटे से छोटे हिस्से पर बारीकी से काम करना पड़ा.  

हीरे की चमक और रिफ्लेक्शन को बनाए रखने के लिए इसे नीचे से सामान्य हीरे की तरह तराशा गया, लेकिन साइड से देखने पर यह ट्रंप के चेहरे की आकृति प्रदर्शित करता है. कारीगरों ने इसे परफेक्ट बनाने के लिए लगभग 60 दिन लगातार मेहनत की.  

लैब-ग्रोन डायमंड: तकनीक का अनोखा इस्तेमाल  

यह हीरा पूरी तरह से लैब में तैयार किया गया है, जिसे पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है. लैब-ग्रोन डायमंड को तराशकर इस प्रकार की आकृति देना बेहद मुश्किल होता है. इस प्रक्रिया में सटीकता और सावधानी की जरूरत होती है, क्योंकि एक गलती से हीरे की संरचना खराब हो सकती है.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा  

इस हीरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. हीरे पर की गई डिटेलिंग और ट्रंप की तस्वीर की स्पष्टता ने इसे खास बना दिया है. कई लोगों ने इसे कला और विज्ञान का बेहतरीन उदाहरण बताया है. 

पीएम मोदी के करीबी हैं मुकेश पटेल  

मुकेश पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले, जब पीएम मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का एक खास हीरा गिफ्ट किया था, तब भी यह चर्चा का विषय बना था. उस समय इस हीरे की कीमत लगभग 20 हजार अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी.  

ग्रीनलैब डायमंड का ग्लोबल इंप्रेशन  

ग्रीनलैब डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाले इस हीरे के जरिए अपनी तकनीकी क्षमता और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया है. यह कंपनी हीरे के पर्यावरण अनुकूल उत्पादन और नवीनता के लिए जानी जाती है. 

calender
21 January 2025, 07:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag