score Card

'सब कुछ तबाह हो गया', भीषण बारिश के बाद गुरुग्राम की पॉश सोसायटी में पानी से भरे घर में लौटी महिला का छलका दर्द

गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण एक महिला सांची अरोड़ा का घर जलमग्न हो गया, जिससे उनका भावनात्मक और आर्थिक नुकसान हुआ. वायरल वीडियो में उन्होंने अपने नुकसान की दर्दभरी कहानी साझा की. डीएलएफ ने सफाई दी कि महिला की लोकेशन स्पष्ट नहीं है. यह घटना शहर की बुनियादी संरचनाओं पर गंभीर सवाल उठाती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुरुग्राम में हाल ही में हुई मूसलधार बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी. जलभराव के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, लेकिन एक महिला के लिए यह अनुभव जीवनभर का जख्म बन गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सांची अरोड़ा नाम की महिला ने बताया कि किस तरह उनके घर में पानी घुस आया और सब कुछ तबाह हो गया.

सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो वायरल

सांची अरोड़ा ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने दर्द को साझा किया. उन्होंने लिखा, "कल रात जो हुआ उसने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया है. करीब चार घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिसके कारण मेरे घर में पानी घुस आया. जब मैं काम से लौटी, तो देखा कि मेरी कार आधी पानी में डूबी हुई थी. लेकिन असली झटका तब लगा जब मैंने घर का हाल देखा."

वीडियो में दिख रहा है कि घर के अंदर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, किताबें और अन्य घरेलू वस्तुएं पानी में तैरती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने लिखा, "यह सिर्फ़ भौतिक नुकसान नहीं है, यह भावनात्मक टूटन है. यह घर मैंने प्यार से सजाया था. अब सब बर्बाद हो गया."

आलीशान इलाका, लेकिन जलभराव से अछूता नहीं

सांची ने बताया कि वह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड के पास रहती हैं, जो डीएलएफ कैमेलिया जैसी महंगी रिहायशी इमारतों के लिए जाना जाता है. उन्होंने लिखा, "यहाँ 100 करोड़ रुपये तक के घर बिकते हैं, लेकिन बुनियादी ड्रेनेज की सुविधा नहीं है. क्या यही विकास है?"

उनकी पोस्ट के अनुसार, यह क्षेत्र शहर का एक प्रतिष्ठित और विकसित इलाका माना जाता है, लेकिन यहाँ की सड़कों और घरों की जल निकासी व्यवस्था इस बारिश में फेल हो गई. उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ हुआ नुकसान सिर्फ़ आर्थिक नहीं, बल्कि गहरा मानसिक आघात है.

डीएलएफ का बयान

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएलएफ के प्रवक्ता ने कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वीडियो में कहीं भी यह नहीं लिखा गया है कि पीड़िता डीएलएफ कैमेलियास या गोल्फ कोर्स रोड के अंदर रहती हैं. पोस्ट में केवल यह लिखा गया है कि यह घटना ‘गोल्फ कोर्स रोड के पास’ हुई है, जो कि एक लंबा क्षेत्र है और कई रिहायशी व व्यावसायिक इलाकों को कवर करता है.”

प्रशासन से सवाल

इस घटना ने गुरुग्राम प्रशासन की तैयारियों और शहरी नियोजन पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस क्षेत्र को स्मार्ट और प्रीमियम शहर की पहचान दी जाती है, वहाँ एक बार की बारिश से इतना नुकसान होना स्थानीय लोगों की सुरक्षा और संपत्ति के लिए खतरा बन गया है.

 

 

calender
12 July 2025, 05:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag