score Card

गुलछर्रे उड़ाकर कार से अंडरगारमेंट में निकले नेताजी, वीडियो बनता देख मांगने लगे माफी

बुलंदशहर में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि एक विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि एक विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए. यह पूरी घटना शिकारपुर कोतवाली के कैलावन गांव के पास स्थित श्मशान घाट के नजदीक घटित हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

अंडरगारमेंट में कार से निकले बाहर 

वायरल वीडियो में राहुल वाल्मीकि को अंडरगारमेंट में कार से बाहर निकलते हुए देखा गया, जबकि भीड़ उन्हें घेर लेती है. वीडियो में वह बार-बार लोगों से माफी मांगते और वीडियो न बनाने की अपील करते नजर आते हैं. वहीं, उनके साथ मौजूद महिला चेहरा ढकने की कोशिश करती दिखाई देती है.

बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट के पास एक संदिग्ध कार देखी. शक होने पर लोगों ने कार की तलाशी ली और राहुल वाल्मीकि को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. राहुल वाल्मीकि के पिता ने इस मामले को राजनीतिक साजिश बताया है और दावा किया है कि वीडियो करीब 5-6 महीने पुराना है, जिसे अब बदनाम करने के लिए वायरल किया गया है.

बुलंदशहर एसपी (देहात) ने क्या कहा?  

इस मामले में बुलंदशहर के एसपी (देहात) डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा है कि वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है और इसकी जांच की जा रही है. हालांकि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान और तथ्यों की पुष्टि में जुटी हुई है. मामला संवेदनशील होने के चलते प्रशासन सतर्क है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों पर निर्भर करेगी.

calender
12 July 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag