BJP's manifesto for Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का 'संकल्प पत्र' पार्टी मुख्यालय में जारी किया. इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए और कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का स्तर बहुत बढ़ चुका है. शाह ने केजरीवाल पर यमुना सफाई, स्वच्छ पानी और प्रदूषण मुक्त दिल्ली के वादे न पूरे करने का आरोप भी लगाया.

अमित शाह ने कहा कि भाजपा का 'संकल्प पत्र' सिर्फ वादों की सूची नहीं, बल्कि हमारे किए गए कामों का प्रमाण है. यह वादे नहीं बल्कि काम की सूची है, जो 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए कार्यों पर आधारित है. दिल्ली भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, मजदूरों, व्यापारियों और अन्य समुदायों से बैठकें कीं और 1.08 लाख से अधिक लोगों से सुझाव लिए, जिसके आधार पर यह घोषणापत्र तैयार किया गया.

भाजपा के घोषणापत्र का तीसरा भाग जारी

अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह दिल्ली में एक ऐसी सरकार चला रहे हैं जो अपने वादों को पूरा नहीं करती और हर बार झूठ बोलती है. शाह ने कहा कि केजरीवाल ने रिहायशी इलाकों से शराब की दुकानों को हटाने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने स्कूल, मंदिर और गुरुद्वारों के पास भी शराब की दुकानें खोलने के लाइसेंस दिए. इसके अलावा शाह ने यमुना नदी को शुद्ध करने के केजरीवाल के वादे का मजाक उड़ाया और कहा कि अब दिल्लीवाले उनकी 'डुबकी' का इंतजार कर रहे हैं.

शाह ने आप पर लगाया आरोप

अमित शाह ने मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वहां भी फर्जी टेस्ट और घोटाले हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल को याद दिलाया कि वह कभी दिल्ली के लिए दलित डिप्टी सीएम का वादा करते थे, लेकिन वह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है.

कई आर्थिक योजनाओं का भी ऐलान

बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए कई आर्थिक योजनाओं का भी ऐलान किया. शाह ने कहा कि हर गरीब महिला को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की मदद और 6 पोषण किट मिलेंगी. इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे और होली और दिवाली पर हर घर को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.

आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का इलाज

आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को भी 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा, साथ ही उनकी पेंशन 2500 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. विधवा और असहाय महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा एससी और एसटी छात्रों को वजीफा, ऑटो और टैक्सी चालकों को बीमा और महिलाओं को सवेतन मातृत्व अवकाश देने का वादा भी किया गया.