गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड, यमुना रिवरफ्रंट: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के नए वादे
BJP Manifesto Delhi Elections: बीजेपी ने दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर घोषणापत्र के तीसरे भाग में घोषणा कर दी है. इसमें गिग श्रमिक कल्याण बोर्ड, के लिए 50,000 नौकरियों का वादा किया गया है.

BJP Manifesto Delhi Elections: भाजपा ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को संकल्प पत्र का तीसरा और अंतिम भाग जारी किया.घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह गिग वर्कर्स को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देगी और गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर एक नया यमुना रिवरफ्रंट विकसित करेगी.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों के लिए 50,000 नौकरियां देने और 20 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करने का वादा करेगी.उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा दिल्ली की 1,700 अनाधिकृत कॉलोनियों में खरीद, बिक्री और निर्माण समेत पूर्ण मालिकाना हक देगी.
गिग वर्कर्स को मिलेगा रोजगार
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "भाजपा आयुष्मान भारत योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी और अगर हम सत्ता में आए तो पहली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी देंगे." उन्होंने कहा, "हम आप सरकार के दौरान सील की गई 13,000 दुकानों को खोलने पर भी काम करेंगे.हम 13,000 बसों को ई-बसों में भी बदलेंगे."
गरीब कल्याण योजनाएं बंद नहीं होंगी
अमित शाह ने कहा कि भाजपा तीन साल में यमुना को साफ कर देगी और उन्होंने नदी की सफाई के "अधूरे" वादे को लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया.उन्होंने कहा, "उन्होंने वादा किया था कि वे सात साल में यमुना को साफ कर देंगे और इसे लंदन की टेम्स नदी जैसा बना देंगे.उन्होंने यहां तक कहा कि वे दिल्लीवासियों के सामने यमुना में डुबकी लगाएंगे.
गिग वर्कर्स और गरीब कल्याण योजनाओं पर जोर
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के लोग यमुना में आपकी विश्व प्रसिद्ध डुबकी का इंतजार कर रहे हैं.यदि यमुना में नहीं तो वे महाकुंभ में जाकर अपने पापों से मुक्ति के लिए वहां डुबकी लगा सकते हैं." उन्होंने कहा, "हम तीन साल में यमुना को साफ कर देंगे और साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर एक रिवरफ्रंट विकसित करेंगे.मैं अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार को तीन साल बाद यमुना में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित करता हूं."