Jharkhand Politics: झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि वह भी कुंभ में डुबकी लगाएंगे और अगर सीएम योगी में हिम्मत है तो उन्हें रोक कर दिखा दें. इरफान अंसारी ने कहा कि कुंभ में स्नान करने के बाद वह उत्तर प्रदेश में जातिवाद खत्म करने का काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य सुशासन लाना और भेदभाव को समाप्त करना है.

हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जामताड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर योगी जी को हिम्मत है तो वह उन्हें कुंभ जाने से रोक कर दिखाएं. 

इरफान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को दिया खुला चैलेंज

इरफान अंसारी के इस बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा कि इरफान अंसारी को पहले अपने मानसिक संतुलन का इलाज कराना चाहिए. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि मंत्री सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे बयान देते हैं.

इरफान अंसारी का यूपी सीएम को चैलेंज

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सभी धर्मों और आस्थाओं के लोग आते हैं, और उनके बयान में नकारात्मकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी ने यह भी कहा कि उनकी सनातन संस्कृति में कोई भेदभाव नहीं है और यह एक समरस संस्कृति है.