score Card

'मायावती का गला घोंटने का समय..' उदित राज के बयान पर सियासी बहस, आकाश आनंद ने दिया अल्टीमेटम

यह मामला राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ चुका है. कांग्रेस नेता उदित राज के बसपा सुप्रीमो मायावती पर दिए गए विवादित बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है. बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता उदित राज के मायावती पर दिए विवादित बयान के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है. उनका यह बयान अब राज्य में तूफान खड़ा कर चुका है. बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने उदित राज की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इस बयान से भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

आकाश आनंद का गुस्सा उड़ा

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उदित राज के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आज लखनऊ में उदित राज ने मायावती जी के खिलाफ जो घिनौनी धमकी दी है, वह हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मायावती जी ने दलित, शोषित और वंचित समाज के लिए संघर्ष किया है, और ऐसे में इस तरह की धमकी हमारे मिशन को कमजोर करने की साजिश है.” 

आकाश आनंद ने कहा कि, “उदित राज सिर्फ अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी भी दल का हिस्सा बन जाते हैं. उसकी बातों से यह साफ जाहिर है कि उसे बहुजन समाज की चिंता नहीं है. वह केवल अपना स्वार्थ साधना चाहता है. 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे.” 

क्या था उदित राज का बयान?

लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए उदित राज ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा था, “अर्जुन ने कृष्ण से पूछा था कि वह अपने सगे संबंधियों को कैसे मारेंगे, तब कृष्ण ने कहा था कि कोई सगा संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ा जाएगा.” इसी संदर्भ में उन्होंने मायावती को सामाजिक न्याय का दुश्मन बताते हुए कहा, “अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है.” 

उदित राज का यह बयान न केवल बसपा बल्कि पूरे दलित समाज को भड़काने वाला था, जिसके बाद आकाश आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

राजनीतिक विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का दौर

कांग्रेस और बसपा के बीच इस बयान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आकाश आनंद ने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को भी निशाने पर लिया, जिनकी तरफ से ऐसे विवादास्पद बयानों का समर्थन किया जा रहा है. इस बयान के बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है, और यह मामला अब राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन चुका है.

आगे की रणनीति: क्या होगी कार्रवाई?

अब देखना यह है कि यूपी पुलिस उदित राज पर क्या कार्रवाई करती है, और क्या वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगी. यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो बहुजन समाज के नेता और युवा उदित राज के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कर रहे हैं.

calender
18 February 2025, 10:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag