score Card

'पापा ने मम्मी को मारा और लटका दिया… 5 साल की बच्ची की ड्राइंग ने खोला खौफनाक राज!'

झांसी में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, ससुरालवाले इसे आत्महत्या बता रहे थे. लेकिन 5 साल की मासूम बेटी ने ड्राइंग बनाकर बता दिया कि मम्मी को पापा ने मारा और फिर गला दबा दिया! बच्ची की बात सुनकर मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और हंगामा कर दिया. ससुरालवाले भाग गए, पुलिस जांच में जुटी है. क्या बच्ची की गवाही से मम्मी को मिलेगा इंसाफ? जानिए पूरी कहानी यहां…

Aprajita
Edited By: Aprajita

UP News: झांसी से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, और उसके ससुरालवालों ने इसे आत्महत्या करार दिया. लेकिन इस पूरे मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया, जब मृतका की 5 साल की बेटी ने ड्राइंग बनाकर सच बयां कर दिया. उसने अपनी मासूम ज़ुबान में बताया कि "पापा ने मम्मी को मारा और फिर गला दबा दिया".

मायके वालों का हंगामा, दहेज हत्या का आरोप

मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मामला बढ़ता देख ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2019 में हुई थी शादी, ससुराल में लगातार हो रहा था उत्पीड़न

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली सोनाली की शादी 2019 में झांसी के संदीप गोदौलिया से हुई थी. संदीप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम करता है. शादी के बाद से ही सोनाली को उसके ससुराल में परेशान किया जाने लगा. जब उसने 5 साल पहले बेटी को जन्म दिया, तो पति और ससुरालवाले उसे अस्पताल में अकेला छोड़कर भाग गए. मायकेवालों को मजबूरन बेटी और नातिन को अपने घर ले जाना पड़ा.

एक साल बाद ससुरालवाले फिर सोनाली और उसकी बेटी को अपने साथ ले गए, लेकिन प्रताड़ना जारी रही. आखिरकार, परेशान होकर सोनाली ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया. करीब 6 महीने पहले समझौता हुआ, जिसके बाद वह फिर से ससुराल लौट गई.

शादी में गई थी सोनाली, पति ने दी धमकी

12 फरवरी को सोनाली अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मायके गई थी. 14 फरवरी को शादी खत्म हुई. इसी दौरान उसके पति का फोन आया और उसने गुस्से में कहा कि "अगर घर वापस नहीं आई, तो अब कभी मत आना". इसके बाद 17 फरवरी को सोनाली अपनी बेटी के साथ ससुराल लौट गई.

संदिग्ध हालात में मौत, बेटी ने खोल दिया राज

19 फरवरी की सुबह सोनाली के मायकेवालों को फोन आया कि "सोनाली की तबीयत खराब है". फिर थोड़ी देर बाद दूसरा फोन आया कि "उसने फांसी लगा ली". जब परिजन झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो वहां सोनाली की 5 साल की मासूम बेटी दर्शिका ने जो बताया, उसने सबको सन्न कर दिया. उसने कहा कि "पापा ने मम्मी को मारा और फिर गला दबा दिया".

पुलिस जांच में जुटी, ससुरालवाले फरार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि सोनाली के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और ससुरालवालों की तलाश की जा रही है. अब सवाल ये है कि क्या सोनाली को इंसाफ मिलेगा? क्या पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर सकेगी? 5 साल की मासूम बेटी ने जो सच बताया, क्या वो सोनाली को न्याय दिला पाएगा?

calender
18 February 2025, 10:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag