score Card

तेलंगाना की फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 12 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 22 अन्य घायल हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम क्षेत्र में स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में हुए भयावह विस्फोट ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी. इस दुखद हादसे में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 22 अन्य घायल हैं. इनमें से 11 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. हादसा उस समय हुआ जब फैक्ट्री के रिएक्टर में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे भीषण आग लग गई. विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कर्मचारी 100 मीटर दूर तक फेंके गए और कुछ मजदूर टेंट में फंस गए.

बचाव अभियान जारी

घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियां, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाने के साथ-साथ बचाव अभियान शुरू किया. चंदा नगर अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ घायलों ने दम तोड़ दिया. कई श्रमिकों के बुरी तरह झुलसने की वजह से उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि अब तक छह शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं.

मल्टी जोन-II के पुलिस महानिरीक्षक वी. सत्यनारायण ने जानकारी दी कि घटना सुबह करीब 8:15 से 9:30 के बीच हुई. उन्होंने बताया कि हम 20 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए और सभी संबंधित एजेंसियों को तुरंत अलर्ट किया गया. राहत और बचाव कार्य अभी भी चल रहा है और सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है.

पीएम मोदी ने गहरा दुख किया व्यक्त 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी इस त्रासदी पर शोक जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी फंसे हुए श्रमिकों को तत्काल निकाला जाए और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी फार्मास्युटिकल उत्पादों और सेवाओं में कार्यरत है, जिसमें API, विटामिन-मिनरल मिश्रण और एक्सिपिएंट्स का निर्माण शामिल है. फिलहाल, विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

calender
30 June 2025, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag