स्कूल फीस नहीं भर पाया 12वीं का छात्र, बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड न मिलने पर की सुसाइड
UP Board Exam: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड न मिलने पर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि स्कूल फीस जमा न होने की वजह से प्रबंधन ने उसे एडमिट कार्ड देने से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया.

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12वीं कक्षा के छात्र ने बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली. आरोप है कि आर्थिक तंगी के चलते छात्र के माता-पिता उसकी स्कूल फीस जमा नहीं कर पाए थे, जिसके चलते उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली.
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को जेठवारा थाना क्षेत्र के अखौ नौबस्ता गांव में 18 साल के शिवम सिंह का शव उसके घर के पीछे एक पेड़ से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उसकी फीस जमा न होने के कारण एडमिट कार्ड देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
पिता ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) संजय राय ने बताया, "मृतक के पिता राजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज, धनसारी (जेठवारा) में इंटरमीडिएट का छात्र था. आर्थिक तंगी के कारण वह उसकी स्कूल फीस नहीं भर पाए थे." राजेंद्र सिंह का कहना है कि जब उनका बेटा एडमिट कार्ड लेने स्कूल गया, तो कॉलेज प्रशासन ने बिना फीस जमा किए कार्ड देने से इनकार कर दिया और उसे भगा दिया. इससे दुखी होकर उसने रात में आत्महत्या कर ली.
स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.


